Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -4 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -4

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online - 4

Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -4 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -4

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs august 2019 in hindi & english -4

Share with friend this current affairs quiz-4

1) मो सरकार' पहल की घोषणा किस राज्य सरकार ने की है? ?

उड़ीसा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

'मो सरकार' पहल की घोषणा किसने की? उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गांधी जयंती से इस पहल का क्रियान्वयन किया जाएगा| गवर्नेस के 5टी मॉडल पर आधारित 'मो सरकार' है। उड़ीसा की राजधानी है? भुवनेश्वर उड़ीसा के राज्यपाल हैं गणेशी लाल हीराकुंड बांध विश्व का सबसे लंबा मिट्टी का बांध है जो ओड़िशा के संबलपुर के पास स्थित है | उड़ीसा का गठन 26 जनवरी 1950 को हुआ

2) चाइना में आयोजित वर्ल्ड पुलिस गेम्स में रेस्लिंग में भारत ने कौनसा मैडल जीता है?

गोल्ड मैडल
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

8 से 20 अगस्त तक चाइना में चले वर्ल्ड पुलिस गेम्स में रेस्लिंग में माेहाली पुलिस एएसआई अजय पाठक ने ने कनाडा के पुलिस जवान को हरा कर जीता | 40प्लस 97 किलोग्राम कैटेगरी में में अजय पाठक ने ये पदक जीता है इन गेम्स की मेजबानी किसी एशियन कंट्री ने पहली बार की थी। पहले इन गेम्स की मेजबानी अमेरिका, ऑस्ट्रेयिया एवं यूरोप के देश किया करते थे |

3) छत्तीसगढ़ की सरकार में हाल ही में ओबीसी आरक्षण को बढ़ाकर कितने पर्सेंट कर दिया है??

27%
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ओबीसी आरक्षण को 14% से 27% करने की घोषणा की| छत्तीसगढ़ की राजधानी क्या है? रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्यपाल हैं? अनुसुइया उइके

4) हाल ही में दूरदर्शन के एक मशहूर एंकर का निधन हो गया उनका नाम क्या है ?

नीलिमा शर्मा
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

नीलिमा शर्मा ने 1995 में अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन से की थी | नीलिमा शर्मा को मार्च में नारी शक्ति का सम्मान मिला था|

5) सुषमा शर्मा को कितने साल की उम्र में नेशनल फैलोशिप मिला है??

19 साल
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

सुषमा शर्मा ने मात्र 15 साल की उम्र में पोस्ट ग्रेजुएशन कर लिया था| इसके लिए उनका नाम लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया|

6) किस क्षेत्र के लिए भारतीय सेना ने 'मिशन रीच आउट' शुरू किया है? ?

जम्मू
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

7) पहले भारतीय सेफ का नाम क्या है जिन्हें फ्रेंच सम्मान मिला है ?

प्रियम चटर्जी
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

फ्रेंच सरकार द्वारा भारतीय सेफ को 'Chavalier de l'Ordre du Mrite Agricoleto' पुरस्कार से सम्मानित क्या गया है

8) अभिनंदन वर्तमान को किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया है जिन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराया था ?

वीर चक्र
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

9) किस राज्य सरकार ने ऑनलाइन भूमि राजस्व भुगतान प्रणाली शुरुआत की ??

उड़ीसा
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

10) विलेज वालंटियर सिस्टम किस राज्य ने लांच किया है?

आंध्र प्रदेश
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

11) हाल ही में दुनिया का सबसे छोटा स्टंट किसने विकसित किया है ?

स्विट्जरलैंड के फेडरल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के शोधकर्ताओं ने
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

हाल ही में विकसित स्टेंट किसी भी अन्य सबसे छोटे स्टेंट से 40 गुना छोटा है | स्टेंट का उपयोग हृदय की बंद पड़ी धमनियों के इलाज में किया जाता है स्टेंट का निर्माण तीन आयामी प्रिंटिंग तकनीक के आधार पर होता है

12) पहला ऐसा ग्लेशियर जिसका अधिकारिक तौर पर दर्जा समाप्त कर दिया गया है ?

आइसलैंड का ओकजोकुल
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

आइसलैंड का ओकजोकुल जलवायु परिवर्तन के कारण दर्जा खोने वाला पहला स्लेशियर बना ग्लेशियर के शोक में कांस्य पट्टिका का अनावरण किया गया | जिसका उद्देश्य वर्तमान और भविष्य की स्थित को लेकर सचेत करना था |

13) 23 अगस्त से शुरू हुए अपने 3 दिवसीय यात्रा में प्रधानमंत्री मोदी किन देशो की यात्रा करेंगे ?

यूएइ व बहरीन
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

प्रधानमंत्री मोदी सबसे पहले संयुक्त अरब अमीरात जायेगें जहाँ उन्हें देश के सर्वोच्च सम्मान "आर्डर ऑफ़ जायद " दिया जायेगा उसके अगले दिन वे बहरीन जायेंगे | प्रधानमत्री नरेन्द्र मोदी की इस खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी | वर्तमान में UAE के राष्ट्रपति हैं? Khalifa bin Zayed Al Nahyan वर्तमान में UAE के प्रधानमंत्री हैं Mohammed bin Rashid Al Maktoum यूएई की राजधानी है? आबू धाबी यूएई की मुद्रा है? यूएई दिरहम बहरीन की राजधानी है Manama वर्तमान में बहरीन के राजा है Hamad bin Isa Al Khalifa वर्तमान में बहरीन के प्रधानमंत्री है Khalifa bin Salman Al Khalifa बहरीन की मुद्रा है Bahraini dinar

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ

आपके सुझाव सादर आमंत्रित है