Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -3

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online - 3

Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -3

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs august 2019 in hindi & english -3

Share with friend this current affairs quiz-3

1) आदिवासी महोत्सव "आदि महोत्सव" हाल ही में कहां शुरू हुआ है? ?

लेह लद्दाख में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने 17 से 25 अगस्त तक चलने वाले आदि महोत्सव का उद्घाटन किया , आदि महोत्सव में आदिवासियों द्वारा बनाई गई चीजों का प्रदर्शन और बिक्री होगी|

2) किस राज्य की तिरूर सुपारी को हाल ही में जीआई टैग प्रदान किया गया है

केरल
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

तिरूर सुपारी के अलावा तमिलनाडु के एक मंदिर के "प्रसादम", पालानी के पंचामित्र , मिज़ोरम के ताव्लोहोपुआन और मिजो पौन्चेई को भी जीआई टैग प्रदान किया गया है | ताव्लोहोपुआन एक अच्छी गुणवत्ता वाला कपड़ा जो मिजोरम में हस्तनिर्मित होता है , एजल और तेन्जावल शहर में इसका प्रमुखता से उत्पादन किया जाता है मिजो पौन्चेई मिजो वस्त्रो के बीच सबसे रंगीन माने जाने वाला रंगीन मिजो शाल या कपडा है | केरल की राजधानी है तिरुवनंतपुरम केरल के मुख्यमंत्री हैं पी विजयन केरल के गवर्नर है पी सथाशिवम

3) रेसलर बजरंग पुनिया के बाद हाल ही में किस खिलाड़ी को सबसे बड़े खेल पुरस्कार राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार के लिए चुना गया है ??

दीपा मलिक को
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

रियो पैरालिंपिक में शॉट पुट की एफ-53 कैटेगरी में 48 वर्षीय दीपा ने 2016 में रजत पदक जीता था। रविंद्र जडेजा सहित 19 खिलाड़ियों को अर्जुन अवॉर्ड , 3 कोचों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड तथा लाइफ टाइम आवार्ड के लिए तीन नाम दिए गये है

4) प्रधानमंत्री मोदी किस देश की दो दिवसीय यात्रा पर हाल ही में गए हैं?

भूटान
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

भूटान की राजधानी है थिम्फु भूटान की करेंसी है NAGULTRUM भूटान के प्रधानमंत्री हैं? Lotay tshering प्रधानमंत्री मोदी अपने भूटान के यात्रा की शुरुआत सिमोथा द्जोंग से करेगे |

5) ABVIMS का उद्घाटन हाल ही में किसने किया??

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री डॉ हर्ष वर्धन ने
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

ABVIMS का फुल फॉर्म है Atal Bihari Vajpayee Institute of Medical Sciences(अटल बिहारी वाजपेयी आयुर्विज्ञान संस्थान)

6) अटल बिहारी बाजपेई आवासीय विद्यालय स्थापित करने की योजना हाल ही में किस राज्य सरकार ने की है? ?

उत्तर प्रदेश
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि 16 अगस्त को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 18 मंडलों में अटल जी के नाम पर आवासीय विद्यालय बनाने की घोषणा की| हाल ही में दामोदर गणेश बापट का निधन हो गया वे कौन थे? सामाजिक कार्यकर्ता कुष्ठ रोगियों के उपचार और उनके सामाजिक आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष 2018 में पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश बापट का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया

7) इस राज्य ने अपने पहले CNG इधन स्टेशन का हाल ही में उद्घाटन किया?

असम के डिब्रूगढ़ में
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

असम की राजधानी है दिसपुर असम के मुख्यमंत्री हैं सर्बानंद सोणोवाल असम के राज्यपाल हैं जगदीश मुखी असम का सबसे बड़ा शहर है ? गुवाहाटी असम की प्रमुख नदी कौन सी है ब्रह्मपुत्र

8) भारतीय टीम के प्रमुख कोच के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया?

रवि शास्त्री को
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

रवि शास्त्री को भारत में 2021 होने वाले वर्ल्ड T20 तक के लिय करार किया गया है थी |

9) हाल ही में प्रसिद्ध उपन्यासकार रिजिया रहमान का निधन हो गया वह किस देश की थीं ?

बांग्लादेश
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

बांग्ला अकादमी साहित्य पुरस्कार से रिजिया रहमान को सम्मानित किया था | बांग्लादेश की राजधानी है ? ढाका बांग्लादेश की मुद्रा है? टका बांग्लादेश के राष्ट्रपति हैं? अब्दुल हमीद बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हैं? सेख हसीना

10) भारतीय टीम ने वर्ल्ड जूनियर ट्रैक साइकिलिंग चैंपियनशिप में कौन सा पदक जीता है?

स्वर्ण पदक
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

साइकिलिंग में विश्व स्तर पर भारत का यह अब तक का पहला स्वर्ण पदक है भारतीय जूनियर टीम ने फाइनल लैप में ऑस्ट्रेलिया को 0.056 सेकंड के अंतर से हराया | जर्मनी के फ्रैंकफर्ट में भारतीय टीम ने ये कमाल किया ? जर्मनी की राजधानी है बर्लिन जर्मनी की करेंसी है EURO जर्मनी के राष्ट्रपति हैं? F.W. Steinmeier

11) हाल ही में दामोदर गणेश बापट का निधन हो गया वे कौन थे? ?

सामाजिक कार्यकर्ता
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

कुष्ठ रोगियों के उपचार और उनके सामाजिक आर्थिक स्थिति के लिए वर्ष 2018 में पद्मश्री सम्मानित दामोदर गणेश बापट का 87 वर्ष की आयु में निधन हो गया

12) सतत स्वच्छता पर राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन हाल ही में कहां किया जाएगा??

नई दिल्ली
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय इसका आयोजन करेगा

13) किस क्रिकेट टीम का दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के पूर्व कोच रसेल डोमिनगो को 2 वर्ष के लिय हेड कोच बनाया है ?

बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने
सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ