Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -1 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में -1

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -1 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में -1

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online 1 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में 1

Share with friend this current affairs quiz

भारतीय तटरक्षक दिवस कब मनाया जाता है?

1 फरवरी को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    कोस्ट गार्ड एक्ट 1978 में लाया  गया था|

 इंडियन कोस्ट गार्ड (आईसीजी)  भारत के समुद्री हितों की रक्षा करता है और भारत के क्षेत्रीय जल और विशेष आर्थिक क्षेत्र सहित भारत के क्षेत्रीय  जल पर अधिकार क्षेत्र के साथ समुद्री कानून को लागू करता है|

 इंडियन कोस्ट गार्ड के  डायरेक्टर जनरल नटराजन जी हैं

2020 के राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का हाल ही में अनावरण कहां किया गया?

गोवा में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    2020 के राष्ट्रीय खेल ,  राष्ट्रीय खेलों का  36 वा संस्करण  है |

    2020 के राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर का नाम Rubigula( कलगी बुलबुल)  है |
   
    कलगी बुलबुल गोवा का राजकीय पक्षी है|
   
    गोवा की राजधानी है  पणजी
   
    गोवा के मुख्यमंत्री है प्रमोद सावंत
   
    गोवा के वर्तमान राज्यपाल हैं  सत्यपाल मलिक
   
    गोवा मुक्ति दिवस कब मनाया जाता है  19 दिसंबर को
   
    गोवा की स्थापना दिवस कब मनाया जाता है :  23 मई को 

नासा ने "स्पिट्जर स्कोप टेलीस्कोप" को कितने वर्ष के बाद डीकमीशन किया है

16 वर्ष

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसको 25 अगस्त 2003 को लांच किया गया था

  यह  इंफ्रारेड तकनीक पर आधारित  था

किस राज्य की सरकार ने " प्रत्यक्ष CTO" (Consent to Operate) योजना का अनावरण किया है

तमिलनाडु की सरकार ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ग्रीन श्रेणी के उद्योगों के क्षेत्र में कार्य करने वाले कंपनियों को सरकार द्वारा तेजी से मंजूरी देने के लिए  इस योजना का अनावरण किया गया

    प्रदूषण सूचकांक के आधार पर कंपनियों को लाल, नारंगी ,  हरा और सफेद   श्रेणी दी  जाती है

   

भारत और बांग्लादेश के बीच संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण SAMPRITI-IX कहां आयोजित किया जा रहा है

उमरोई में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


    भारत-बांग्लादेश रक्षा सहयोग के हिस्से के रूप में चल रहे एक संयुक्त सैन्य प्रशिक्षण अभ्यास SAMPRITI-IX उमरोई, मेघालय में 3 फरवरी से 16 फरवरी 2020 तक आयोजित किया जाएगा


हितेश चंद्र अवस्थी को हाल ही में किस राज्य का अंतरिम पुलिस महानिदेशक नियुक्त किया गया है?

उत्तर प्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    हितेश चंद्र अवस्थी ,  पूर्व पुलिस महानिदेशक OP Singh का स्थान लेंगे|
 

एनटीपीसी किस देश की सौर ऊर्जा परियोजनाओं के विकास के लिए " योजना प्रबंधन सलाहकार" बना है

टोगो

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    NTPC: नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन



    300 मेगा वाट सौर परियोजना के विकास के लिए यह योजना प्रबंधन सलाहकार बना है|
   
   
   
    टोगो की राजधानी लोम
   
   
   
   टोगो की मुद्रा- CFA फ्रैंक
   
   
   
   

AN-32 विमान ने देश में तैयार बायोजेट ईंधन से हाल ही में किस हवाई अड्डे से सफलतापूर्वक उड़ान भरी है?

लेह

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

   
 

कौन सा राज्य युवा स्वाभिमान योजना के एक नए संस्करण के साथ आ रहा है जो 100 से बढ़ाकर3 65 दिनों के अस्थाई रोजगार की गारंटी देने के लिए तैयार है?

मध्य प्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इस नए संस्करण में बेरोजगारों के लिए ₹5000 तक का मासिक वजीफा तथा काम करने के दिनों की संख्या में वृद्धि करके इसको 365 किया जा रहा|

मध्यप्रदेश में विधानसभा की 230 सीटें
 मध्यप्रदेश का राजकीय पक्षी इंडियन पैराडाइज
 राजकीय पशु बारहसिंघा है
 राजकीय मछली महाशीर
 राजकीय पुष्प वाइट लिली है
 राजकीय फल आम है
 राजकीय वृक्ष  बरगद का पेड़


अब्दाली नीमचवाला ने किस कंपनी के एमडी व सीईओ के पद से इस्तीफा दिया है?

विप्रो

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    नए व्यक्ति की नियुक्ति तक अब्दाली नीमचवाला अपने पद पर बने रहेंगे



 विप्रो की स्थापना हुई थी 29 दिसंबर 1945 को



 विप्रो का मुख्यालय है बेंगलुरु में



 विप्रो के अध्यक्ष रिषद प्रेमजी


    
    

विद्या बाल का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थी?

सामाजिक कार्यकर्ता

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

   
 

1 महीने का नगोबा जत्रा हाल ही में कहां संपन्न हुआ?

तेलंगाना में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    बेतात पूजा के समारोह के साथ तेलंगाना में 1 महीने लंबे नगोबा जतरा का समापन हुआ



    यहां 10 दिनों के लिए गोंड जनजाति के मेंसाराम कबीले द्वारा मनाया जाने वाला दूसरा सबसे बड़ा जनजातीय  कार्निवल है |
   
   
   
   

कर्नाटक ने किस देश के साथ प्रतियोगिकी में सहयोग के लिए समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं?

बहरीन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    बहरीन की राजधानी है मनामा



 बहरीन की मुद्रा है बहरीनी दिनार



 बहरीन के प्रधानमंत्री हैं: खलीफा बिन सलमान अल खलीफा

आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 किसने हाल ही में पेश किया है?

निर्मला सीतारमण

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    आर्थिक सर्वेक्षण 2019-20 वर्तमान मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति बी सुब्रमण्यम ने तैयार किया था| आर्थिक सर्वेक्षण 2019 20 का थीम था  बाजार को सक्षम बनाना , व्यवसाय अनुकूल नीतियों को प्रोत्साहन देना , तथा अर्थव्यवस्था में विश्वास को मजबूत बनाना
 

दिसंबर में में सरकार के लिए थिंकटैंक नीति आयोग द्वारा रैंक किए गए आकांक्षत्मक(Aspirational) जिलों की सूची में सबसे ऊपर है?

चंदौली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    बेलनगीर (ओडिशा) और YSR ( आंध्र प्रदेश) को दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है|

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कारवां सीमा शुल्क बोर्ड के नए अध्यक्ष के रूप में किसे नियुक्त किया गया?

M अजीत कुमार

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    M अजीत कुमार प्रणब कुमार दास का स्थान लेंगे



    केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर व सीमा शुल्क बोर्ड की स्थापना 1855 में हुई थी|

 

कम लागत वाले सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल विकसित करने की घोषणा हाल ही में किसने की है?

इसरो

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसरो ने कम लागत वाले ऐसे सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल  विकसित करने की घोषणा की है जो 500 किलोग्राम तक के उपग्रह को ले जा सकते हैं|



 तथा इनकी लागत 30 से 35 करोड़ होगी |



 इसरो की स्थापना हुई थी  1969 में

तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव हाल ही में कहां शुरू हुआ है?

मध्य प्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    नर्मदा जयंती के अवसर पर अमरकंटक में  यह तीन दिवसीय नर्मदा महोत्सव शुरू हुआ है|



 मध्य प्रदेश के वर्तमान गवर्नर है लालजी टंडन

" फीफा फाउंडेशन" के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में किसे फरवरी 2020 में नियुक्त किया गया?

मौरिसियो मैक्री

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    मौरिसियो मैक्री अर्जेंटीना के पूर्व राष्ट्रपति हैं



 फीफा का फुल फॉर्म है इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ फुटबॉल एसोसिएशन



 फीफा की स्थापना हुई थी 21 मई 1904



 फीफा का मुख्यालय ज्यूरिक स्विट्जरलैंड में



अजय बिसारिया को किस देश में भारत का नया उच्चायुक्त नियुक्त किया गया है?

कनाडा में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    अजय बिसारिया जी विकास स्वरूप का स्थान लेंगे



    कनाडा की राजधानी :ओटावा 
   
   
   
    कनाडा की मुद्रा कनाडियन डॉलर
   
   
   
    कनाडा के प्रधानमंत्री: जस्टिन टूड़ो

महात्मा गांधी पर DOPT का ऑनलाइन पाठ्यक्रम हाल ही में किसने शुरू किया है?

डॉ जितेंद्र सिंह

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    डॉ जितेंद्र सिंह केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री हैं
    Department of Personnel and Training :DOPT

भारत की पहली महिला पेशेवर फुटबॉलर हाल ही में कौन बनी है ?

बाला देवी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

   

अटलांटिक महासागर तैरकर पार करने वाली पहली बधिर(सुनने में अक्षम) व्यक्ति हाल ही में कौन बनी है?

ओब्रायन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ओब्रायन 60 साल की हैं , इन्होंने 3000 मील की दूरी तय करके अटलांटिक महासागर महासागर को पार किया 
 

" क्रिसटीन सिंक्लेयर" दुनिया के सबसे अधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बनी है वह किस देश की है?

कनाडा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    290 मैच में 185 गोल करके अमेरिका के AB वामबच के 184 गोल का रिकॉर्ड तोड़ा



    ओशो की श्रेणी में सबसे अधिक 109 गोल का रिकॉर्ड ईरान के पूर्व खिलाड़ी दाएइ के नाम है 

भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति का सदस्य किसे नियुक्त किया गया है?

ED जनकराज

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सर्वोच्च ब्याज दर निर्धारण निकाय है



    ED जनक राज जी डी पात्रा की जगह लेंगे ,  जिन्हें हाल ही में आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में पदोन्नत किया गया था|

कोरोना वायरस के लिए SOS अलर्ट हाल ही में किस ने लांच किया है?

गूगल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    SOS अलर्ट: कोरोनावायरस से संबंधित सुझाव और उनके बचाव के उपाय

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ