Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs january last week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स जनवरी अंतिम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

Share with friend this current affairs quiz

कोरोना वायरस संक्रमण के पहले मामले की पुष्टि भारत के किस राज्य में हुई है?

केरल में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सबसे पहले चीन में  कोरोना वायरस फैला  भारत में कोरोनावायरस के पहले मामले की  पुष्टि  बुहान से केरल  लौटे छात्र  के रूप में हुई

    जानवर और इंसान दोनों को कोरोनावायरस संकलित कर सकता है
   
    केरल में प्रमुख राष्ट्रीय उद्यान: 
   
   एर्नाकुलम नेशनल पार्क
   
    साइलेंट वैली राष्ट्रीय उद्यान
   
    पेरियार राष्ट्रीय उद्यान
   
   अनामुदी  शोला नेशनल पार्क
   
   इरविकुलम राष्ट्रीय उद्यान
   
   माथीकेत्तान शोला नेशनल पार्क
   
     केरल में लोकसभा की 20 राज्य सभा की 9 विधानसभा  की  141 सीटें हैं
   
    केरल के प्रमुख बांध:
   
    इडुक्की बांध पेरियार नदी पर
   
    पिची बांध  मनाली नदी पर है

किस राज्य में दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है?

तेलंगाना में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    तेलंगाना के कान्हा शांति वनम मैं दुनिया के सबसे बड़े मेडिटेशन सेंटर का उद्घाटन किया गया है |

इस मेडिटेशन सेंटर में एक साथ 100000+ लोग मेडिटेशन या व्यायाम कर सकते हैं

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद

 तेलंगाना के मुख्यमंत्री  के चंद्रशेखर राव

 तेलंगाना के गवर्नर हैं :डॉ तमिलिसाई सौंदराजन

 तेलंगाना का गठन हुआ था 2 जून 2014 को आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का नया राज्य बना था 

गीता सभरवाल को हाल ही में किस देश में UN की "रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर" नियुक्त किया गया है

थाईलैंड में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    संयुक्तराष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस  नेम भारत की गीता सभरवाल को थाईलैंड में संयुक्त राष्ट्र का "रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर"  नियुक्त किया|

 संयुक्त राष्ट्र का रेजिडेंट कोऑर्डिनेटर  किसी भी देश में  उसके मिशन का प्रमुख दूत होता है

 संयुक्त राष्ट्र संघ का मुख्यालय   न्यूयॉर्क में है इसकी स्थापना 24 अक्टूबर 1945 को हुई थी

 सदस्य देश 193 

भारत में इन्नोवेशन चैलेंज फंड हाल ही में किस ने लांच किया?

यूनाइटेड किंगडम ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारत में आर्थिक सामाजिक पर्यावरणिक    चुनौतियों का सामना करने के लिए  यूनाइटेड किंगडम ने इनोवेशन चैलेंज फंड लांच किया

 यूके की राजधानी है  लंदन

 यूके की करेंसी है पौंड स्टर्लिंग

 यूके के प्रधानमंत्री हैं: बोरिस जॉनसन 

   

वर्ल्ड सस्टेनेबल समिट 2020 का आयोजन हाल ही में कहां किया गया है ?

नई दिल्ली में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


    एक  आयोजन TERI के द्वारा किया गया है

TERI का फुल फॉर्म है :  the energy and resources institute

 the energy and resources institute  की स्थापना कब हुई थी :  1974

TERI का  हेडक्वार्टर है:  नई दिल्ली में

 इसके वर्तमान अध्यक्ष :  डॉक्टर अजय माथुर है|

 वर्ल्ड सस्टेनेबल सम्मिट 2020 का थीम है:Towards 2030 Goals: Making the Decade Count

2020 का ट्रायलर पुरस्कार हाल ही में किसने जीता है?

पवन सुखदेव

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ट्रायलर  पुरस्कार पर्यावरण से संबंधित होता है  यह  पर्यावरण का नोबेल  होता है, 

 पवन सुखदेव एक प्रसिद्ध पर्यावरण  अर्थशास्त्री हैं ,  तथा UNDP ( यूनाइटेड नेशन डेवलपमेंट प्रोग्राम)  के राजदूत  भी है
 

आरबीआई ने किस बैंक पर हाल ही में 10000000 रुपए का जुर्माना लगाया है?

एचडीएफसी बैंक

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    एचडीएफसी बैंक पर केवाईसी मानदंड का पालन न करने पर  यह जुर्माना लगाया गया|

 एचडीएफसी बैंक की स्थापना हुई थी  1994 में

 एचडीएफसी बैंक का हेड क्वार्टर है  मुंबई में

 एचडीएफसी के वर्तमान सीईओ हैं आदित्य पुरी

सबसे अधिक ऊंचाई पर फैशन शो आयोजित कर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड हाल ही में किस देश ने बनाया है

नेपाल ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    नेपाल ने  5340 मीटर की ऊंचाई पर  एक माउंट एवरेस्ट फैशन   रनवे आयोजित किया किसी वजह से नेपाल का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल किया गया

    इस फैशन रनवे में 10 देशों के 18 से अधिक मॉडल्स ने भाग लिया|
  
   नेपाल की राजधानी काठमांडू
  
   नेपाल की करेंसी है Nepalese Rupee
  
   नेपाल के राष्ट्रपति : B.D. Bhandari
  
   नेपाल के प्रधानमंत्री हैं :  केपी शर्मा
 

वर्ल्ड गेम्स अथिलीट ऑफ द ईयर अवार्ड के लिए किसे चुना गया है?

रानी रामपाल को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान रानी  रामपाल को वर्ल्ड   एथलीट ऑफ द ईयर 2019 के अवार्ड के लिए चुना गया

 इस अवार्ड को पाने वाली वह पहली भारतीय बन गई है

 इस पुरस्कार के लिए वोटिंग जनता करती है और यह पुरस्कार शानदार   प्रदर्शन सामाजिक प्रतिबद्धता और अच्छे व्यवहार के लिए दिया जाता है

कैविनकेयर का नया ब्रांड एंबेसडर किसे हाल ही में नियुक्त किया गया है?

अक्षय कुमार को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    केविनकेयर ने  अपने हेयर कलर का  ब्रांड  एंबेसडर   अक्षय कुमार और इलियाना डिक्रूज को बनाया

    इससे पहले  इरफान खान  ब्रांड एंबेसडर थे|
    
    

दुनिया का सबसे ज्यादा खराब ट्रैफिक वाला शहर हाल ही में कौन बना है?

बेंगलुरु

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    Tomtom   की हाल ही में आई रिपोर्ट  जिसमें दुनिया के 57 देशों के  415 साल को शामिल किया गया था , इनमें से दुनिया का सबसे खराब ट्रैफिक वाला शहर बेंगलुरु बना है

 दूसरे नंबर पर मनीला है
 

34वें सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का आयोजन हाल ही में कहां किया जाएगा?

फरीदाबाद हरियाणा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सूरजकुंड अंतर्राष्ट्रीय शिल्प मेले का उद्घाटन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद  जी करेंगे

 तथा इसका भागीदारी देश उज्बेकिस्तान है

 तथा इसका थीम राज्य है हिमाचल प्रदेश

मंत्रिमंडल ने हाल ही में गर्भावस्था संशोधन विधायक के मेडिकल टर्मिनेशन को मंजूरी दे दी है जो गर्भावस्था के समापन की ऊपरी सीमा को बढ़ाकर ...... करता है?

24 सप्ताह

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह सीमा पहले 20 सप्ताह की थी|

    यह बिल सबसे पहले 1971 में आया था|

किस कंपनी ने भारत में समाचार साक्षरता को बढ़ावा देने के लिए एक मिलियन डॉलर के अनुदान की हाल ही में घोषणा की है?

गूगल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    गूगल के पैरंट कंपनी का नाम अल्फाबेट INC

    1998 में इसकी शुरुआत की गई
   
    अल्फाबेट आईएनसी और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई है
 

भारत के नए विदेश सचिव के रूप में हाल ही में किस ने कार्यभार संभाला है?

हर्षवर्धन श्रृंगला

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ये  अभी USA  के एंबेस्डर थे

    हर्षवर्धन श्रृंगला भारतीय विदेश सेवा के 1984 बैच के अधिकारी हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ