Components to build, run, save and share C++ programs , सी और सी प्लस प्लस सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करे

HOW TO INSTALL C OR C ++ ,सी कैसे इंस्टाल करें

सी और सी प्लस प्लस सॉफ्टवेयर कैसे डाउनलोड करे 

LAST UPDATE:

Components to build, run, save and share C++ / c programs ,

HOW TO DOWNLOAD C OR C PLUS PLUS

आपको सीप्लसप्लस या सी के प्रोग्राम build करने के लिए इन components की आवश्यकता पड़ेगी|

  1. Integrated Development Environment or IDE : यह आपको सोर्स कोड लिखने के लिए tools प्रदान करता है| किसी भी text editor का प्रयोग IDE के रूप में किया जा सकता है|

  2. Compiler: यह source code को final executable program में compiles कर देता है| वर्तमान में कई प्रकार के सी प्लस प्लस कंपाइलर उपलब्ध है| सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला और मुफ्त उपलब्ध कंपाइलर GNU C/C++ कंपाइलर है| हम आपको इस पेज में दो कंपाइलर और IDE के बारे में बताएंगे| आपको जो बेहतर लगे आप उस को इंस्टॉल कर सकते हैं|

क्योंकि कई प्रकार के कंपाइलर और IDE उपलब्ध है इसलिए free और कंपाइलर और IDE से युक्त Tool Code::Blocks का प्रयोग करना आपके लिए बेहतर होगा| यह Windows , Linux , MacOS ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए उपलब्ध है|

आप इन कुछ स्टेप के द्वारा आसानी से c या C ++ का सॉफ्टवेयर इनस्टॉल कर सकते है | अगर आपको सॉफ्टवेर इनस्टॉल करने में कोई समस्या आती है तो आप नीचे कमेंट कर सकते है |

STEP :-

  1. सबसे पहले डाउनलोड C OR C++ में क्लिक कर सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कीजिये  

  2. 2)डाउन लोड किये हुए फाइल को इस तरह एक्सट्रेक्ट कर ले | यहाँ पर EXTRACT FILE.... में क्लिक करें   और NEW फोल्डर आप्शन सेलेक्ट करें | ताकि इसे नाम से नया फोल्डर बन सके |

    c PLUS PLUS INSTALL PROCESS
  3. इसके बाद इस सेटअप फाइल को ओपेन करें 

  4. जहाँ पर ये पॉपअप विंडो देखेगी 


  5. बस यहाँ पर नेक्स्ट नेक्स्ट करते जाएँ 

  6. स्टार्ट के बाद  आल प्रोग्राम में TURBO c++ में क्लिक करने के बाद TURBO c++  जो सबसे नीचे इसमें बना है उसमे क्लिक कर दें 

    C PLUS PLUS OR C START NOW

अब c या c PLUS PLUS के प्रोग्राम रन करें 

बस एक्सटेंशन में ध्यान दे और c और c++ का एक्सटेंशन अपने उपयोग के हिसाब से लगायें |

इसके लिए आपको माइक्रोसॉफ्ट नेट फ्रेमवर्क 4.5 की आवश्यकता पड़ सकती है ?

windows 64bit virsion में c या c plus plsu कैसे install करें ?

  1. सबसे पहले लिंक में दिए गये software को डाउनलोड करें
  2. install करने पर आपको निम्न interface प्राप्त होगा , हम आपको सलाह देना चाहते है कि आप जिस drive में windows install किये हो उससे अगल किसी अन्य drive को select कर ताकि आपकी गलती की वजह से कोई समस्या न हो software से नही आपके प्रोग्राम बनाने के दौरान , वैसे आप कर सकते है कोई दिक्कत नही

    c or c plus plus kaise install kren 64 bit me
  3. प्रथम installation के कम्पलीट होने के बाद आपको निम्न interface प्राप्त होगा अगले स्टेप में आपको पुनः directery select करने का option आएगा तो same directery select कर दें जो पहली बार किया था

    how to install turbo c or c plus plus in 64bit virsion
  4. पूरे स्टेप पूरे होने के बाद प्रोग्राम लिखते समय ध्यान दे कि अगर आप c प्रोग्रामिंग language का प्रोग्राम बना रहे होतो .c एक्सटेंशन दे अगर c plus plus का तो .cpp extension दें , enjoy!

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ