reactJS intro in hindi , reactJS basic in hindi , रियेक्टजेएस का इंट्रोडक्शन या परिचय बेसिक हिंदी में

reactJS intro in hindi , reactJS basic in hindi

Front-End Development क्या होता है :

फ्रंट एंड डेवलपमेंट का मतलब वास्तव में आप ऐसे समझ सकते हैं कि जो यूजर (जिसे आमतौर पर क्लाइंट भी कहा जाता है) को दिखाई देता है | अगर हम बेसिक से देखें तो फ्रंट एंड डेवलपमेंट HTML, CSS, और JavaScript से मिलकर बना होता है|

डेवलपर के रुप में आपने कई बार नोटिस किया होगा कि फ्रंट एंड बड़ी ही आसानी से कई बार कॉन्प्लेक्स बन जाता है, तथा इसमें कई मूविंग पार्ट होते हैं| यह प्रॉब्लम को सॉल्व करने में तब और डिफिकल्टी क्रिएट करते हैं जब आपको टन ऑफ कोड में से issue को खोजना पड़ता है

हालांकि अंततः डेवलपर्स ने यह निर्णय लिया कि कोड को मैनेज करने के लिए एक बेहतर तरीका होना चाहिए, तो इस समस्या को दूर करने के लिए उन्होंने कुछ लाइब्रेरीज बनाई| उन्हीं लाइब्रेरीज में से रिएक्ट भी एक लाइब्रेरी है|

रिएक्ट को फेसबुक ने बनाया था | तथा इसको पब्लिक के लिए इन्होंने 2013 मई में रिलीज किया| तब से लगातार इसको फेसबुक मेंटेन कर रहा है|


    React क्यों ?

    अगर आप बहुत से ऑप्शन मै से कुछ भी चुनते है तो वह अन्य से निश्चित तौर पर बेहतर होता है| |

    रिएक्ट फ्रंट एंड वेब एप्लीकेशन के लिए एक बहुत ही पॉपुलर लाइब्रेरीज है| ऐसा हम क्यों कह रहे हैं आइए देखते हैं|

    यहां पर इस के कुछ महत्वपूर्ण एडवांटेज को हम आपके साथ साझा कर रहे है |

  1. स्पीड: अगर आपने इससे पहले इंटरएक्टिव वेबसाइट बनाने के लिए जावास्क्रिप्ट को प्रयोग किया होगा तो आपने एक चीज नोटिस की होगी कि पेज में कुछ भी चेंज करना हो तो डॉम को अपडेट करना आवश्यक होता था | जो कि आमतौर पर अन्य लाइब्रेरीज की तुलना में डाम को मैनिपुलेट करने कि एक स्लो प्रोसेस है| react इसके लिए वर्चुअल डोम का प्रयोग करता है, तथा वेबसाइट के उसी पार्ट मात्र को अपडेट करने की क्षमता हमें प्रदान करता जिसमें हम चेंजेस चाहते है अन्य भाग हमे वैसे ही दिखाई देता है| जो की आपको अगर आप पहली बार रियेक्ट का प्रयोग कर रहे है तो नाटकीय लगेगा | क्योंकि मॉडर्न वेब एप्लीकेशन में हजारो एलिमेंट होते है अगर उनमे से कुछ में बदलाव हो जाये अन्य पहले जैसे ही अपने स्थित में बने रहे तो |

  2. प्रयोग करने में आसान :

    react यूजर को सम्बंधित कोड को एक साथ ग्रुप करने की क्षमता प्रदान करता है | इससे ज्यादा बड़े एप्लीकेशन को बनाने तथा उनको मेन्टेन करना कम काम्प्लेक्स रहता है |

  3. सपोर्ट :

    आप आश्चर्य करेंगे रियेक्ट का बहुत बड़ा प्रोग्रामिंग समुदाय है तथा यह ओपन सोर्स है अर्थात कोई भी इसमें योगदान दे सकता या प्रयोग कर सकता है || इसको फेसबुक तथा प्रोग्रामिंग कमुनिटी द्वारा मेन्टेन किया जाता है | जो की आपके लिए इसको सीखना या कहीं पर अटक जाने पर काफी मदद करने वाला है |

चिता न करें नेक्स्ट पार्ट में हम पहला रियेक्ट एप बनाने वाले है


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ