javascript comments in hindi , जावास्क्रिप्ट में कमेन्ट का प्रयोग कैसे करें

javascript comments in hindi , जावास्क्रिप्ट में कमेन्ट का प्रयोग कैसे करें |

javascript comment in hindi ,जावास्क्रिप्ट हिंदी में

  • single line comments और उसका उदाहरण ?
  • Multiple-Line comments और उसका उदाहरण?
  • जावास्क्रिप्ट code के execution को कैसे prevent करें उदाहरण के साथ

अगर आप javascript programming language या अन्य programming language में नए है तो अगर हम कहें कि javascript के सभी statement execute नही होते है तो आप कहेंगे कि वो कैसे तो इस पूरे पोस्ट को ध्यान से पढ़े !.......

javascript comment का उपयोग आप अपने जावास्क्रिप्ट के code को समझने या समझाने के लिए कर सकते है ऐसा आपको इसलिए करना चाहिए ताकि आप जिसे अपना code दे रहे है या निकट भविष्य में आप स्वयं उस code को अगर पुनः देखे तो आपको कोई function या statement किस कार्य के लिए बनाया गया था उसको पढने में आसानी हो| जो कि बहुत कुछ हो सकता है जैसे कि अगर कोई बहुत बड़ा function है तो उसमे क्या logic लगाया गया है आदि

javascript कमेन्ट का प्रयोग आप तब भी कर सकते है जब कोई प्रोग्राम बना रहे हो तथा वह error generate कर रहा हो, और testing के लिय आप उसी code में फेरबदल करना चाहते है या कोई दूसरा code चेक करना चाहते है तब आप वर्तमान code को डिलीट करने के बजाय कमेंट कर सकते है जिससे आपका present code execute भी नही होगा और दूसरे code के जाँच के बाद अगर आपको present का error मिल जाता है या आप पुनः वर्तमान code में काम करना चाहते है तो आप उसको uncomment कर सकते है |

Single Line Comments या एकल पंक्ति टिप्पणियाँ

एकल पंक्ति टिप्पणियाँ या सिंगल लाइन कमेन्ट //( double slashes) से शुरू होते है|

किस भी प्रकार के text चाहे वह जावास्क्रिप्ट का code हो या कोई भी आम वाक्य हो उसके सबसे आगे अगर आप सिंगल लाइन कमेंट्स // लगा देते है तो जब तक आप उस line को break नही कर देते है या नईपंक्ति नही बना देते वहां तक का वाक्य या code का आपके प्रोग्राम के आउटपुट में कोई फर्क नही पड़ेगा प्रोग्रामिंग नजरिये से वह execute नही होगा
लेकिन अगर आप चाहे एक ही वाक्य क्यों न हो अगर आप new line में वाक्य का और हिस्सा लिखते है तो वह कमेंट नही माना जायेगा |
हाँ अगर आप कोई एडिटर प्रयोग कर रहे हो और उसमे wrap function का प्रयोग करते है जिससे वाक्य का कुछ हिस्सा आपके स्क्रीन में नही आता है तो एडिटर का wrap function उसे ऐसे लगता है कि नये line कर दिया है लेकिन ऐसा नही होता है आप font को छोटा कर दें या wrap function को हटा दें तो आप आप पाएंगे कि वो पूरा वाक्य एक ही line में था |

अब आइये एक सिंगल लाइन कमेंट का एक उदाहरण देख लेते है जिसमें हम देखेंगे कि किसी code line के पहले किसी वाक्य के रूप में इसका प्रयोग कैसे किया जाता है

Single-Line Comments का उदाहरण code के पहले कमेंट :

    
<script>
    //यह single line comment है|
    //यहाँ पर आप नीचे दिए code के बारे में लिख सकते है |
    alert("यह सिंगल लाइन कमेंट का उदाहरण है");
</script>
    

कई बार जब statement छोटा होता है तो हम उसी line में कमेंट लिख देते जिस line में code लिखा होता है तो आइये देखते है कि code के अंत में कमेंट का प्रयोग कैसे करते है

Single-Line Comments का उदाहरण code के बाद कमेंट :

    
<script>
var a="learnsa2z"; // a को declare किया गया है और उसमे learnsa2z value दी गई है
var b=".com"; // b को declare किया गया है और उसमे .com value दी गई है
document.write(a+b);//website को print किया गया है|
</script>
    
    

Multiple-Line Comments या बहु-पंक्ति टिप्पणियाँ

बहु-पंक्ति टिप्पणियों में comment कई लाइनों लम्बा हो सकता है क्योकि सिंगल लाइन कमेंट में प्रत्येक पंक्ति या line के लिए //(double slashes ) का प्रयोग करना पड़ेगा जो कि बहुत टाइम लेगा इसलिए Multiple-Line comments का प्रयोग किया जाता है|

जहाँ से Multiple-Line Comments कि शुरुआत हो रही हो उसके पहले /*लिखना चाहिए और जहाँ पर Multiple-Line Comments समाप्त हो रहा हो वहां पर*/का प्रयोग करना चाहिए

कोई भी code या text इसके /* */ इसके बीच लिखा होगा उसका आउटपुट में कोई फर्क नही अर्थात वह execute नही होगा उसे जावास्क्रिप्ट के द्वारा अनदेखा कर दिया जायेगा|

Multiple-Line Comments या comment block का उदाहरण

     
<script>
/*नीचे दिए गए code में हम निम्न task perform करेंगे
a को declare किया गया है और उसमे learnsa2z value देंगे
 b को declare किया गया है और उसमे .com value देंगे
दोनों को जोड़कर (concatenate) आउटपुट जनरेट करेंगे
*/
var a="learnsa2z";
var b=".com";
document.write(a+b);
</script>
     
 
जैसे जैसे आप प्रोग्रामिंग में अभ्यस्त होते जायेगे तो आप पायेगें कि ज्यादातर single line commments का प्रयोग करना आसान होता है, और आपको यह जानकर हैरानी नही होनी चाहिए कि सिंगल लाइन कमेंट्स का उपयोग आम है |
जहाँ तक Multiple-Line comment या block comments कि बात है तो इसका उपयोग ज्यादातर formal documentation के लिय किया जाता है आप कोई framework या plugins को view करेंगे तो आपको वहां Multiple-Line comments का प्रयोग मिल जायेगा जो कि कितना उपयोगी होता है वह आप जब आप स्वयं pluginns या framework का प्रयोग करेगे तो समझ जायेंगे |

Comments का प्रयोग करना code के execution को रोकने के लिए

जैसे कि ऊपर हम बता चुके है code की testing के दौरान code के किसी टुकड़े को डिलीट करने के बजाय उसे comments कर देना testing के लिय उचित होता है|

किसी code के सामने //(double slashes) का प्रयोग कर के code को execute होने वाली से comments में बदल सकते है और अपनी आवश्यकता अनुसार प्रयोग कर सकते है|

// (doble slashes) का प्रयोग कर प्रत्येक code lines के execution को रोकना :

    
<script>
//var a="learnsa2z";
//var b=".com";
var c="HTMLINHINDI"
var d="app"
document.write(c+d);
</script>
    

/* */ का प्रयोग कर multiple lines के execution को रोकना :


<script>
/* var a="learnsa2z";
  var b=".com"; */
var c="HTMLINHINDI"
var d="app"
document.write(c+d);
</script>

    

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ