character set in c , alphabets in c in hindi

Character set or alphabet of c

Character set or alphabet of c , C प्रोग्रामिंग भाषा के करैक्टर सेट या वर्ण

Character set or alphabet of c , C प्रोग्रामिंग भाषा के करैक्टर सेट या वर्ण

c programming language में भी अन्य आम भाषाओ जैसे कि hindi , english की तरह उसके सबसे पहले पद alphabet के alphabets को सीखने से शुरू होता है , जिस प्रकार english या हिंदी में character(A से Z तक) होते है , ठीक उसी प्रकार c भाषा के भी अपने खुद के character है |

तो आइये देख लेते है कि c प्रोग्रामिंग भाषा में character कौन -कौन से है , या फिर दूसरे शब्दों में कहें तो c प्रोग्राम लिखने के लिए आप कौन - कौन से characters का प्रयोग करने वाले है :

ऐसा कोई भी चिन्ह जिसके प्रयोग से आप एक c प्रोग्राम लिखेंगे तथा उसमे कोई भी एरर नही आयेगी उसे आप एक character या alphabet कह सकते है , तथा उस प्रोग्राम को लिखने में आपके द्वारा प्रयुक्त किया गया वह character एक number, कोई special चिन्ह या फिर एक अक्षर हो सकता है | ऐसे सभी characters जिनके प्रयोग से आप एक c प्रोग्राम लिखते है , आप उन्हें alphabets या character set कह सकते है | हम आपको बड़ा दें कि c प्रोग्रामिंग language में आप इन्ही अक्षरों का प्रयोग करके meaningful numbers , meaningful expression व statement लिख सकेंगे |

c प्रोग्रामिंग भाषा में भी अन्य language की तरह a से z व A से Z alphabets के आलावा आपको 0 से लेंकर 9 तक के numbers का combination देखने को मिल जायेगा अर्थात इनका बहुतायत से प्रयोग किया जाता है ,

रुकिए अभी कहीं मत जाइये , small ,capital alphabets व numbers के आलावा नीचे हमने एक table बनाया है जिसमे विभिन्न प्रकार के संकेतिक वर्ण है उनका भी प्रयोग c प्रोग्रामिंग language में बहुतायत से किया जाता है |

साथ ही साथ white space जिसे आप लोग रिक्त स्थान कहते है , जो कि दो शब्दों के बीच का आम रिक्त स्थान हो सकता है या फिर लम्बा रिक्त स्थान जो सकता है जिसे आप tab बटन के द्वारा बनाते है c प्रोग्रामिंग भाषा में इसे \t के द्वारा बनाया जाता है , अगर आप किसी पैराग्राफ को बीच से तोडना चाहते है या एक ही row या पंक्ति में लिखे character सेट को नई line में दिखाना चाहते है तो \n का प्रयोग कर सकते है, carriage return के लिए \r का प्रयोग कर सकते है |

अब आइये सांकेतिक वर्णों की table देख लेते है

संकेत संकेत का नाम संकेत संकेत का नाम संकेत संकेत का नाम
˜ tilde # hash % percent
^ caret ( left parentheses = assignment
minus sign ) right parentheses _ underscore
+ plus sign { left brace Vertical Bar
/ division system } right brace ' single quot या apostrophe
* asterisk या star [ left bracket ˙ dot
; semicolon ] right bracket " double quotation
: colon < less than ? question mark
, comma > greater than Back slash
c programming language के सकेंत-चिन्ह (special symbols)

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ