Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online -4 करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -4

Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online -4 करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -4

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february third week 2020 in hindi & english with gk quiz online -4 करेंट अफेयर्स फरवरी तीसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -4

Share with friend this current affairs quiz

हाल ही में किस कोर्ट ने सेना में महिलाओं के स्थाई कमीशन का आदेश दिया?

सुप्रीम कोर्ट

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    हाईकोर्ट से 2010 में कानूनी लड़ाई जीतने के बाद भी महिलाओं को  सेना में स्थाई कमीशन  नहीं मिल सका था|

    12 मार्च 2010 के हाईकोर्ट के आदेश के अनुसार 14 साल पूरे करने पर महिलाओं को पुरुषों की तरह स्थाई कमीशन देना होगा|

    फरवरी 2019 में सरकार ने 10 विभागों में महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन देने की नीति  बनाई थी लेकिन मार्च 2019 के बाद से सेवा में आने वाली अधिकारियों को ही यह लाभ देने की शर्त जोड़ दी थी |

बायो एशिया समिट 2020 का आयोजन कहाँ किया जा रहा है ?

हैदराबाद में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सरकार हैदराबाद में 17 फरवरी से 19 अभी तक का आयोजन कर रही है

    बायो एशिया सम्मिट 2020 का मुख्य उद्देश्य  जीव विज्ञान कंपनियों की क्षमता और उनके निवेश के बारे में पता लगाना है

    बायो एशिया समिट 2020 का विषय है: " टुडे फॉर टुमारो"

प्रधान मंत्री फ़सल बीमा योजना (PMFBY) के कार्यान्वयन की समीक्षा पर 4th राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन राजस्थान के उदयपुर में किसने शुरू किया है ?

संजय अग्रवाल ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    संजय अग्रवाल कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव है |

    सम्मेलन में विभिन्न राज्यों ,बैंकों, बीमा कंपनियों ,भारतीय रिजर्व बैंक, नाबार्ड सहित लगभग 140 सदस्यों ने ने इसमें भागीदारी ली

उड़ीसा सरकार ने किसकी अध्यक्षता में उड़ीसा राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग का गठन किया है?

सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति रघुनाथ बिसवाल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    नए बिल  में  Odisha State Commission for Backward Classes Act, 1993 में  बदलाव किया जाएगा  इस संशोधन से राज्य में सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्गों की पहचान  तथा  एक सर्वेक्षण करने के लिए पिछड़ा वर्ग आयोग  को  अधिकार प्रदान करेगा| इसमें उनकी सामाजिक-शैक्षणिक स्थिति के आधार पर सर्वेक्षण किया जायेगा |

नार्थ ईस्ट स्मॉल फाइनेंस बैंक जोकि उत्तर भारत का पहला स्माल बैंक है ने कब से अपनी सेवाएं शुरू कर दी है ?

16 फरवरी से

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    31 मार्च 2017 को राष्ट्रीय ग्रामीण विकास निधि माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड ने भारतीय रिजर्व बैंक से स्मॉल फाइनेंस बैंक लाइसेंस प्राप्त किया

    टाटा ट्रस्ट के चेयरमैन रतन टाटा असम के फाइनेंस मिनिस्टर Himanta Biswa Sarma  ने NESFB  के पहले 28 ब्रांचो को  लांच किया



   भारत के 8 पूर्वोत्तर राज्यों और पश्चिम बंगाल के दूरदराज के इलाकों में यह बैंक बैंकिंग सेवाएं  प्रदान करेगा

दुनिया भर में 20 सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषाओं में वर्ल्ड लैंग्वेज डेटाबेस के 22 वें संस्करण इथेनोलाज के अनुसार हिंदी की रैंक क्या है?

तीसरी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इस रिपोर्ट के अनुसार भारत की 6 भाषाएं  टॉप 20 में शामिल है

 इस रिपोर्ट के अनुसार 61.5 करोड र लोग हिंदी भाषा का इस्तेमाल करते हैं|

 पहला स्थान अंग्रेजी का है जिसको  कि 113.2 करोड़ लोग इस्तेमाल करते है |

 दूसरे नंबर पर चीन की मेड्रेन  भाषा है जिसे 111.7  करोड़  लोग बोलते हैं चौथे में स्पेनिश और 5 मई में फ्रेंच है

 भारतीय भाषाओं में बंगाली सातवें उर्दू 11वें , मराठी 15वें  तेलुगु 16वे और तमिल 19वें स्थान पर आती है

 

ऑस्ट्रेलिया के नए उच्चायुक्त भारत में कौन होंगे?

बैरी ओ' फैरेल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    न्यू साउथ वेल्स सरकार के पूर्व प्रमुख फैरेल  हरिंदर सिद्धू   की जगह लेंगे जो 2016 से ऑस्ट्रेलिया की भारत में उच्चायुक्त रही हैं

टोक्यो ओलंपिक 2020 का अधिकारिक मोटो क्या होगा ?

यूनाइटेड बाय इमोशन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    टोक्यो ओलंपिक 2020 जापान  की राजधानी में होंगे

    ओलंपिक गेम्स के मोटो को 2 भाषाओं में लांच किया गया है(जोकि आमतौर पर होता है )  एक अंग्रेजी में और दूसरा देश की भाषा में|
 

70वें अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय Pavilion का उद्घाटन किसने किया ?

केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह महोत्सव 20 फरवरी से 1 मार्च तक बर्लिन जर्मनी में आयोजित किया जाएगा|

 इस फेस्टिवल में इंडिया की  3 फीचर फिल्में  और एक  डॉक्यूमेंट्री  को सेलेक्ट किया गया है  |

इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस का नाम बदलकर क्या रखने की घोषणा हाल ही में सरकार ने की है?

मनोहर पारिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडीज एंड एनालिसिस

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


    ऐसा स्वर्गीय मनोहर पारिकर की प्रतिबद्धता और विरासत का सम्मान के लिए किया गया

CAT 2020 का अखिल भारतीय सम्मेलन हाल ही में कहां आयोजित किया गया?

नई दिल्ली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


 

किस राज्य सरकार ने ड्रग माफिया से निपटने के लिए YODHAV मोबाइल एप लांच किया है?

केरल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


अंबाला सिटी के बस स्टैंड का नाम पर हाल ही में किसके नाम पर रखा गया है?

सुषमा स्वराज

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


हज प्रक्रिया को 100% डिजिटल बनाने वाला पहला देश हाल ही में कौन बना है ?

भारत

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



 

सड़क सुरक्षा पर तीसरे मत्रिस्तरीय वैश्विक सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां किया जाएगा??

स्वीडन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

स्वीडन की मुद्रा है:Swedish krona
स्वीडन के प्रधानमंत्री है :Stefan Löfven
स्वीडन की राजधानी है :Stockholm

हाल ही में तपस पाल का निधन हो गया वह कौन थे ?

अभिनेता

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



 

एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप 2020 हाल ही में कहां शुरू हुई है?

नई दिल्ली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


2021 जूनियर पुरुष हाकी विश्व कप की मेजबानी कौन करेगा?

भारत

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



डिफिकल्ट डायलॉग के पांचवे संस्करण का शुभारंभ हाल ही में कहां हुआ है

गोवा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



गिरते भूजल स्तर को रोकने के लिए भारत ने वर्ल्ड बैंक के साथ कितने मिलियन डॉलर का ऋण समझौता किया है?

450

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


Moody's ने 2020 में भारत की जीडीपी वृद्धि दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान हाल ही में लगाया है ?

5.4 परसेंट

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ