Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -5 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -5

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -5 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -5

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -5 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -5

Share with friend this current affairs quiz

राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस किस दिन मनाया जाता है ?

केरल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    12 फरवरी से 18 फरवरी 2020 तक 7 दिनों की अवधि में उत्पादकता सप्ताह को मनाया जाएगा
राष्ट्रीय उत्पादकता दिवस को राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद द्वारा मनाया जाता है
राष्ट्रीय उत्पादकता परिषद इस बार 62 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा
राष्ट्रीय उत्पादकता सप्ताह 2020 का थीम है :"शून्य अपशिष्ट लक्ष्य"
 इस संगठन की स्थापना 1958 में की गई थी ,यह एक गैर सरकारी संगठन है

"A Commentary and Digest on The Air, Act 1981" नमक पुस्तक का विमोचन हाल ही में किसने किया ?

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर
इस बुक को डॉ केके खंडेलवाल  व अपूर्व कुमार सिंह द्वारा लिखा गया है जिसका विमोचन चंडीगढ़ में किया गया
पुस्तक बाय प्रदूषण को रोकने और नियंत्रण करने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित करती है

रीयर एडमिरल वी श्रीनिवास ने हाल ही में किस क्षेत्र के फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग का कार्यभार संभाला है ?

महाराष्ट्र

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    रियल एडमिरल आर पेंढारकर से उन्होंने फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग के रूप में महाराष्ट्र नौसेना क्षेत्र का कार्यभार संभाला

    एडमिरल श्रीनिवास एमएसडब्ल्यू विशेषज्ञ हैं NDA के छात्र रह चुके है |

FIH साल 2019 की सर्वश्रेष्ठ उदीयमान महिला खिलाड़ी कौन बनी है ?

लालरेम्सियामी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारत की 19 वर्षीय स्ट्राइकर लालरेम्सियामी को अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ ने इस पुरस्कार के लिए चुना
    बेलारूस के खिलाफ 2017 में लालरेम्सियामी ने पदार्पण किया था
    अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ की स्थापना हुई थी:7 January 1924
     अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ का हेड क्वार्टर है:Lausanne, Switzerland
     अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के प्रेसिडेंट है:Narinder Batra
     अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ के सीईओ हैं:Thierry Weil
     अंतरराष्ट्रीय हाकी महासंघ का मोटो है:FairPlay Friendship Forever

Public Enterprises Survey के अनुसार सरकार को सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी कौन रही

ओएनजीसी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

सरकारी कंपनियों के कुल फायदे में से 15 % ओएनजीसी का हिस्सा है
ओएनजीसी के अलावा पेट्रोलियम कंपनी इंडियन आयल और एनटीपीसी भी लगातार तीसरे साल सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कंपनी बनी है
 पब्लिक एंटरप्राइज सर्वे 2018-19 के अनुसार 70 कंपनियां घाटे में चल रहे हैं

हुक्का बार पर हाल ही में किस सरकार ने प्रतिबंध लगाया है?

छत्तीसगढ़

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    छत्तीसगढ़ की राज्यपाल है: अनुसुइया उइके

 

भारत की तीसरी निजी ट्रेन किस शहर से किस शहर के बीच चलेगी ?

बनारसी से इंदौर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

     3 ज्योतिर्लिंगो  को  जोड़ने वाली इस ट्रेन का नाम काशी महाकाल एक्सप्रेस है इसका परिचालन 16 फरवरी से शुरू होगा
    3 ज्योतिर्लिंग हैं ओकारेश्वर, महाकालेश्वर उज्जैन, काशी विश्वनाथ वाराणसी
    पहले से चल रही दो ट्रेनें हैं लखनऊ नई दिल्ली तेजस और अहमदाबाद मुंबई तेजस

वन धन और विकास पर कार्यशाला का आयोजन हाल ही में कहां किया गया है ?

नई दिल्ली में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    जनजातीय मामलो के मंत्रालय के अंतर्गत tribal cooperative marketing development federation of india के द्वारा वन धन  और विकास पर कार्यशाला का आयोजन  किया गया
    जनजाति मामलों के मंत्री अर्जुन मुंडा ने इसका उद्घाटन किया
 

केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में किस विधेयक को मंजूरी दी है?

कीटनाशक प्रबंधन 2020

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    जैविक कीटनाशकों के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए यह विधेयक पारित किया गया

जलवायु परिवर्तन पर वैश्विक बैठक की मेजबानी हाल ही में कौन सा राज्य करेगा ?

केरल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसमें 12 देशों के 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे


एनएसजी आतंकवाद के खिलाफ 20वे अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हाल ही में कहां कर रहा है?

मानेसर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    एनएसजी   की स्थापना हुई थी 1986 में
 एनएसजी का मुख्यालय है नई दिल्ली में
एनएसजी का मोटो है सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा
सेमिनार की अध्यक्षता करेंगी  वर्तमान गृह राज्य मंत्री किरण रिजिजू
 

राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन कहां किया जाएगा?

जम्मू कश्मीर के गुलमर्ग में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    आयोजन 7 मार्च से शुरू होगा तथा 5 दिन चलेगा
    खेलो इंडिया के तहत इसका आयोजन किया जा रहा है

ग्लोबल बिजनेस समिट का छठा संस्करण हाल ही में कहां आयोजित किया जाएगा

नई दिल्ली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यस बैंक और इकोनॉमिक्स टाइम्स मिलकर इस समिट का आयोजन करेंगे
इसका योजना नई दिल्ली में किया जाएगा

किस राज्य सरकार ने भूजल अधिनियम 2020 को हाल ही में मंजूरी दी है?

उत्तर प्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ग्राउंड वाटर को कंट्रोल किया जा सके इसके लिए उसने नियम बनाए गए

 

किस देश ने भारत को व्यापार लाभ के लिए निर्यात करने वाले देशों की सूची से हाल ही में हटाया है ?

अमेरिका

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इस सूची में अन्य कंट्री का भी नाम है जोकि हैं ब्राजील इंडोनेशिया हांगकांग दक्षिण अफ्रीका अर्जेंटीना

राष्ट्रीय जल सम्मेलन का आयोजन हाल ही में कहां किया गया है?

मध्यप्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



 

किसी भी आईसीसी विश्व कप टूर्नामेंट में मैच रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला कौन बनेंगी?

जीएस लक्ष्मी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    आईसीसी महिला t20 विश्व कप क्रिकेट मैच रेफरी बनेगी जो कि आस्ट्रेलिया में आयोजित होगा

कोरोना वायरस से होने वाली बीमारी का अधिकारी का नाम क्या दिया गया है?

Covid-19

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह नाम डब्ल्यूएचओ नहीं रखा है
    वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन:डब्ल्यूएचओ
    डब्लू एच ओ  की स्थापना हुई थी :7 April 1948
   डब्ल्यूएचओ का  हेड क्वार्टर है :Geneva, Switzerland
   डब्ल्यूएचओ के हेड है:Director-General Tedros Adhanom

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ