Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february second week 2020 in hindi & english with gk quiz online -2 करेंट अफेयर्स फरवरी दूसरा सप्ताह का क्विज हिंदी में -2

Share with friend this current affairs quiz

आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप 2020 का खिताब किसने जीता ?

बांग्लादेश ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2020 का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में किया गया
फाइनल मैच में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराया
सर्वाधिक रन व प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भारत के यशस्वी जयसवाल रहे
सर्वाधिक विकेट भारत के रवि बिश्नोई ने लिया बांग्लादेश का यह पहला आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप खिताब था
भारत ने यह ख़िताब  4 बार जीता है

किसने प्रसार भारती के अध्यक्ष पद से हाल ही में इस्तीफ़ा दिया है

ए. सूर्य प्रकाश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

यह 2014 से लगातार प्रसार भारती के अध्यक्ष थे
प्रसार भारती की स्थापना हुई थी 23 नवंबर 1997 को
प्रसार भारती का हेड क्वार्टर है न्यू दिल्ली में
प्रसार भारती के सीईओ हैं:Shri. Shashi Shekhar Vempati

केंद्र सरकार ने देश भर में कितने मेगा फूड पार्क की स्थापना को मंजूरी दी है?

39

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण   एवं उद्योग मंत्री    वर्तमान में हरसिमरत कौर बादल हैं और उन्होंने कि पूरे देश भर में 39 मेगा फूड पार्क के स्थापना की मंजूरी दी है

हाल ही में आई एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक गुमशुदा महिलाओं की संख्या किस राज्य में है ?

महाराष्ट्र

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    NCRB:National Crime Records Bureau
    दूसरे नंबर पर है मध्य प्रदेश
    :महाराष्ट्र के राज्यपाल हैं भगत सिंह कोशियारी


दिनकर केशव रायकर का हाल ही में निधन हो गया वे कौन थे?

पत्रकार

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    दिनकर केशव रायकर महाराष्ट्र के एक प्रतिष्ठित पत्रकार थे

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना की शुरुआत किस राज्य सरकार द्वारा हाल ही में की गई है

हरियाणा

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना के अंतर्गत 1.8 लाख रुपए तक की वार्षिक आय व 5 एकड़ जमीन वाले इसके लिए पात्र होंगे
    1 वर्ष में ₹6000 की आर्थिक सहायता तीन किस्तों में प्रदान की जाएगी
 

अमेरिका ने कितने देशों के साथ अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता गठबंधन शुरू करने की हाल ही में घोषणा की है?

27

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसमें शामिल प्रमुख देश है ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, यूनाइटेड किंगडम, इजरायल, यूक्रेन, नीदरलैंड और ग्रीस

2019 कोच आजीवन उपलब्धि पुरस्कार से अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा किसे सम्मानित किया गया

पुलेला गोपीचंद

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    पुलेला गोपीचंद वर्तमान में भारतीय बैडमिंटन टीम के कोच है
    यह आंध्र प्रदेश राज्य के पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी रह चुके हैं
    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का स्थापना 23 जून 1984 को हुई थी
    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मुख्यालय लोजेन में  है
    अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थामस बाच है |
 

किस राज्य के जिले में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के कार्यान्वयन के लिए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीता है?

असम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    असम के दक्षिण सालमारा माणकचर  जिले ने  यह पुरस्कार जीता है
    केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा यह पुरस्कार प्रदान किया गया
    प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना प्रभावी रूप से   1 जनवरी 2017 से लागू की गई
     पीडब्ल्यू और एलएम को तीन किस्तों में ₹5000 दिए जाते हैं

"ALS" बीमारी के उपचार के लिए "AIM4" नामक अणु किस आईआईटी संस्थान के शोधकर्ताओं द्वारा खोजा गया

आईआईटी हैदराबाद

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ALS: Amyotrophic Lateral Sclerosis
    यह एक मांसपेशियों की स्वैच्छिक गति को प्रभावित करने वाली बीमारी है


किस राज्य सरकार ने ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज बनाने की हाल ही में घोषणा की है?

उत्तराखंड

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    उत्तराखंड सरकार ने गंगा नदी पर एक ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज बनाने की हाल ही में घोषणा की है
    ऋषिकेश में जो लक्ष्मण झूला था उसे साल 2019 में बंद कर दिया गया था अब इसी लक्ष्मण झूले के स्थान पर ग्लास फ्लोर सस्पेंशन ब्रिज बनाया जाएगा
    उत्तराखंड की राजधानी देहरादून
     उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत
    उत्तराखंड के गवर्नर है बेबी रानी मौर्य
    फूलों की घाटी उत्तराखंड में है
     जिम कार्बेट उत्तराखंड में है
 

सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज कौन बने हैं?

नसीम शाह

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इस उपलब्धि के साथ ही उन्होंने बांग्लादेश के आलोक कपाली का रिकार्ड तोड़ दिया
    16 साल  359 दिन में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच मुकाबले में उन्होंने यह कारनामा किया
    पाकिस्तान के मोहम्मद हसनैन ने सबसे कम उम्र में T20 में हैट्रिक लिया है

मिस्टिक कलिंग अवार्ड हाल ही में किसे प्रदान किया जाएगा?

मनोज दास

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ओड़िया और इंग्लिश लैंग्वेज के लेखक हैं मनोज दास

किसने क्रेडिट स्विस के सीईओ के पद से हाल ही में इस्तीफा दिया है

तिडजेन थियम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    क्रेडिट स्विस स्विस बैंक का एक ग्रुप है  इसकी स्थापना हुई थी 1956 में इसका हेड क्वार्टर है स्विट्जरलैंड में

 

टाटा टेली सर्विसेज ने किस कंपनी में हाल ही में विलय की घोषणा की है

भारतीय एयरटेल

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्युनिकेशन से टाटाटेलीसर्विस को इसके लिए मंजूरी भी मिल गई है
    भारती एयरटेल की स्थापना हुई थी 1995 में
     भारतीयएयरटेल  का हेड क्वार्टर है नई दिल्ली में
    इसके वर्तमान चेयरमैन है सुनील भारती मित्तल

पुस्तक "Gandhi's Hinduism The Struggle Against Jinnah's Islam" के लेखक कौन है

एमजे अकबर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी



 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ