Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online-7 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-7

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -7 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-7

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online-7 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में-7

Share with friend this current affairs quiz

फिलिप बार्टन को किस देश ने भारत में अपना उच्चायुक नियुक्त किया है ?

यूनाईटेड किंगडम ने

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        फिलिप बार्टन डोमिनिक एस्क्विथ की जगह लेंगे |
                        UK चार देशो से मिलकर बना है : इंग्लैंड , वेल्स , स्कॉटलैंड , उत्तरी

                        आयरलैंड

हाल ही में किस महिला अंतरिक्ष यात्री ने अंतरिक्ष में सबसे लंबे समय तक रहने का रिकॉर्ड बनाया है ?

क्रिस्टीना कोच

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                    क्रिस्टीना कोच अन्तरिक्ष में 328 दिन रही तथा उन्हों ने इस बीच धरती

                    का 5,245 चक्कर के साथ 13.9 करोड़ किलोमीटर की यात्रा की |

                    क्रिस्टीना कोच ,पिछली अन्तरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन स्टेशन कमांडर 288 दिन को पीछे छोड़ उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की |

                    स्काट केली 340 दिन के बाद महिला-पुरुष वर्ग में वो  328 दिन के साथ दूसरे नंबर की यात्री है |

                    इस मिशन में कोच ने 210 अनुसंधानों में हिस्सा लिया
                    क्रिस्टीना कोच 14 मार्च को अन्तरिक्ष में पहुंची थी |

सेंट्रल एशिया बिजनेस काउंसलिंग को हाल ही में कहां लांच किया गया है

नई दिल्ली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी


हवा से जमीन पर मार करने में सक्षम मिसाइल खगान्तक की प्रदर्शनी की गई इसकी रेंज कितनी है ?

180 किलोमीटर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        जेएसआर डायनामिक्स द्वारा इसका निर्माण किया गया
                        डिफेंस एक्सपो 2020 में प्रदर्शित किया गया

किस राज्य में जल जीवन मिशन हाल ही में लांच किया गया है ?

जम्मू कश्मीर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        PHE का नाम बदलकर जलशक्ति विकास करने  की प्रशासकीय परिषद की मंजूरी
                        जम्मू कश्मीर के प्रत्येक घर में दिसंबर 2021 तक नलों के जरिए पेयजल



किस इ-कॉमर्स पोर्टल को हाल ही में बंद किया गया?

जोबोंग

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        ग्राहक फ्लिपकार्ट की कंपनी मिंत्रा पर ट्रांसफर हो गए हैं
                        फ्लिपकार्ट द्वारा 70 मिलियन में JOBONG का अधिग्रहण  किया गया
                        यह फ्लिपकार्ट की एक फैशन कंपनी थी


 

किर्क डगलस का हाल ही में निधन हो गया वह कौन थे?

अभिनेता

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का 103 वर्ष की उम्र में निधन हुआ


किस राज्य सरकार ने हाल ही में गांव के मानचित्रण के लिए ड्रोन का उपयोग करने का निर्णय लिया है

मध्य प्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत की उपस्थित में राजस्व विभाग ने भारत सरकार के survey of india  से आबादी सर्वे और सीमांकन एक्यूरेसी के लिए continuously operating reference station (cors) एमओयू(Memorandum of Understanding) साईन किया है।
 

वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2020 कब से मनाया जाएगा

10 फरवरी से

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2020 का विषय : Micro Small and Medium Enterprises है|
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2020 RBI 10 से 14 फरवरी तक आयोजित करेगा |
RBI की स्थापना  1 अप्रैल 1935,  को कोलकाता में हुई थी |
वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2016 से हर साल आयोजित किया जा रहा है |

किस राज्य ने हाल ही में जूनियर नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप जीती है ?

मिजोरम

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        मिजोरम ने पेनल्टी शूटआउट में 5-4 से पंजाब को हीरो जूनियर राष्ट्रीय  फ़ुटबाल चैम्पियनशिप के फाइनल में हराया
                        इसके साथ ही मिजोरम ने डॉ. बीसी रॉय ट्राफी का खिताब दूसरी बार लगातार जीत लिया |



जेएसडब्ल्यू स्टील का ब्रांड एम्बेसडर हाल ही में किसे बनाया गया है ?

ऋषभ पन्त को

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        पंत आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स के लिये खेलते हैं जिसकी जेएसडब्ल्यू सह मालिक है।
                        ऋषभ पन्त से यह तीन साल के लिए करार किया गया है |

 

किस देश के प्रधानमंत्री चार दिवसीय अधिकारिक यात्रा पर हाल ही में भारत आए हैं

श्रीलंका

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        श्रीलंका के प्रधानमंत्री महिंदा राजपक्षे 7 से 11 फरवरी तक भारत की यात्रा पर रहेंगे जहाँ सरकारी कार्यक्रम 8 फरवरी से शुरू होगा |

हाल ही में भारत रूस सैन्य औद्योगिक सम्मेलन कहां आयोजित किया गया है?

लखनऊ

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

                        इस सम्मेलन की अध्यक्षता भारत के ओर से रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार तथा रूसी संघ की ओर से उद्योग एवं व्‍यापार उपमंत्री श्री ओलेग रियाजांत्सेव ने की
                        यह पांचवां भारत-रूस सैन्‍य औद्योगिक सम्‍मेलन था |
                        14 सहमति पत्रों का आदान-प्रदान रूसी ओईएम तथा भारतीय कम्‍पनियों के बीच  किया गया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ