Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

current affairs august 2020 in hindi & english with gk quiz online

Current affairs february first week 2020 in hindi & english with gk quiz online -3 करेंट अफेयर्स फरवरी प्रथम सप्ताह का क्विज हिंदी में -3

Share with friend this current affairs quiz

किस फिल्म ने ब्रिटिश अकैडमी ऑफ फिल्म एंड टेलिविजन अवार्ड (BAFTA) मैं सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीता है ?

1917

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    ब्रिटिश फिल्म एंड टेलिविजन अवॉर्ड्स समारोह का आयोजन ब्रिटेन के लंदन में रॉयल अल्बर्ट हॉल में किया गया था|

 1917 7 पुरस्कारों के साथ सबसे बड़ी विजेता थी , जिसमें प्रतिष्ठित फिल्म और निदेशक शामिल थे|

मोहम्मद अल्लावी को हाल ही में किस देश का नया प्रधानमंत्री नामित किया गया है ?

ईराक

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इराक के वर्तमान राष्ट्रपति Barham Salih  ने  मोहम्मद अल्लावी को नया प्रधानमंत्री नामित किया है 

    इराक की राजधानी है  बगदाद
   
    इराक की  करेंसी है इराकी रियाल

8वें " राष्ट्रीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप 2020" के पुरुष एकल का खिताब किसने जीता?

हरमीत देसाई

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह गुजराती खिलाड़ी है

    यह ख़िताब  गुजरात के हरमीत देसाई ने मानव ठक्कर को हराकर जीता
    
     महिला एकल का खिताब  हरियाणा की सुतीर्था मुखर्जी ने क्रितविका  सिन्हा को हराकर जीता

हाल ही में जारी ICC टेस्ट बल्लेबाजी में कौन शीर्ष पर रहा है?

विराट कोहली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    हाल ही में जारी आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी में  स्टीव स्मिथ दूसरे तथा मार्कश लाबुशाने तीसरे स्थान पर रहे 

    आईसीसी का फुल फॉर्म है इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल
   
    आईसीसी की स्थापना हुई थी 1909 में 
   
    आईसीसी का हैडक्वाटर है दुबई में
   
    आईसीसी के वर्तमान चेयरपर्सन  शशांक मनोहर
   
    आईसीसी के वर्तमान सीईओ है  मनु साहनी

   

मध्य प्रदेश सरकार के किशोर कुमार स सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?

वहीदा रहमान

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    प्रसिद्ध अभिनेत्री  वहीदा रहमान को मध्य प्रदेश सरकार के राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा

    पुरस्कार में  ₹200000 नगद और प्रशस्ति पत्र दिया जाता है , 


भारत ने किस देश के साथ हाल ही में 6 समझौतों यर हस्ताक्षर किये हैं?

मालदीव

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    मालदीव की कैपिटल है male

    मालदीव की करेंसी है maldivian rufiyaa
   
    मालदीव के वर्तमान राष्ट्रपति हैं  इब्राहिम मोहम्मद शोले
   
    इंडिया और मालदीव  के बीच कितने डिग्री  चैनल है?
   
    8 डिग्री चैनल
   
   
 

" जिब्राल्टर अंतरराष्ट्रीय शतरंज महोत्सव" का खिताब किसने जीता?

डेविड पैराव्यान

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह  रूस के खिलाड़ी हैं

    इन्होंने चीन के  तान जोंगयी  को हराया
   
   
   

चाइल्डहुड निमोनिया पर विश्व का पहला सम्मेलन कहां आयोजित किया गया था?

बार्सिलोना स्पेन

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सम्मेलन का विषय "  फाइटिंग फॉर ब्रेथ " है |
 

किस देश ने हाल ही में राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की है ?

सोमालिया

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    पाकिस्तान में भी टिड्डियों  की वजह से राष्ट्रीय आपातकाल घोषित किया गया है

    हॉर्न ऑफ अफ्रीका में  टिड्डे के संक्रमण के  बाद  राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की|
   
    सोमालिया  की राजधानी है Mogadishu
   
    सोमालिया की करेंसी है shilling
   
    सोमालिया के प्रधानमंत्री हैं  Hassan ali kheyre


केंद्रीय बजट में सरकार ने 5 पुरातत्व स्थलों को विश्व स्तरीय संग्रहालय में विकसित करने का निर्णय लिया है हस्तिनापुर उनमे से एक है हस्तिनापुर कहां स्थित है?

उत्तर प्रदेश में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    विश्व स्तरीय संग्रहालय के लिए पांच पुरातत्व स्थल विकसित किए जाएंगे जोकि निम्न है :

    राखीगढ़ी हरियाणा
   
    हसनापुर उत्तर प्रदेश
   
    शिवसागर असम
   
    धोलावीरा गुजरात
   
   Adichanallur  तमिलनाडु

    
    

केंद्रीय बजट 2020-21 हरित ऊर्जा उपकरण के लिए आयात पर कितने प्रतिशत शुल्क लगाया गया है

20%

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारत में  मेक इन इंडिया के  तहत हरित ऊर्जा उपकरण के विनिर्माण को बढ़ावा देने के लिए इस शुल्क को  बढ़ाया गया है|
 

अजमल सुल्तानपुरी का हाल ही में निधन हुआ है वे कौन थे ?

कवि

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    अजमल सुल्तानपुरी उर्दू भाषा के प्रतिष्ठित कवि थे

    अजमल सुल्तानपुरी को  उत्तर प्रदेश उर्दू अकादमी  लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित  किया जा चुका है|
   
   
   
   

" भारतीय अंतर्राष्ट्रीय चमडा महोत्सव" के 35 वें संस्करण का आयोजन किस शहर में किया गया?

चेन्नई

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह 4 दिवसीय आयोजन  31 जनवरी से किया गया

 तथा इसका आयोजन "Indian Finished Leather Manufactures and Exporters Association"  द्वारा किया गया|

Ekushey पुस्तक मेले का उद्धाटन हाल ही में कहाँ किया गया है?

बांग्लादेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह  बांग्लादेश का  सबसे बड़ा  वह सबसे ज्यादा समय तक चलने वाला बुक फेयर है है

 इसका उद्घाटन बांग्लादेश की वर्तमान  प्रधानमंत्री शेख हसीना  ने बांग्लादेश की राजधानी मैं किया है|

  बांग्लादेश  की करेंसी है टका 

बांग्लादेश के वर्तमान राष्ट्रपति है  अब्दुल्ला हामिद
 

FIBA 3X3 ओलंपिक क्वालीफाइंग बास्केटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किस शहर में किया जाएगा?

बेंगलुरु

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    18 से 22 मार्च 2020 को इसका आयोजन किया जाएगा|

    जिसका आयोजन FIBA व BFI द्वारा   किया जाएगा|
   
   इसमें महिला व पुरुष की  3-3 टीमे चयनित होंगी 
   
   FIBA-International Basketball Federation
   
   FIBA का मुख्यालय  - मियास , स्वीटजरलैंड में है 

   पिछले बास्केटबॉल का विश्व कप  स्पेन ने  जीता था जिसका आयोजन चीन में हुआ था |

 हाल ही में बास्केटबॉल के महानतम खिलाड़ी राबर्ट का निधन हुआ है

मातला अभियान की शुरुआत किस भारतीय सेना द्वारा की गई?

नौसेना

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    इसकी शुरुआत की गई कोलकाता में  इसके अंतर्गत  तट की  सुरक्षा के लिए  पांच दिवसीय सुंदरबन डेल्टा में पेट्रोलिंग अभियान चलाया गया

 सुंदरबन भारत का सबसे बड़ा आर्द्रभूमि व  यूनेस्को स्थल है



 

किस देश में "Diane" नामक चक्रवात आया है?

मेडागास्कर

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    भारतीय नौसेना द्वारा मानवतावादी सहायता व सहयोग के लिए ऑपरेशन वनीला लांच किया गया

    भारतीय  नौसेना द्वारा  एक ऑपरेशन की शुरुआत की गई जिसका नाम है अपरेशन बलिया  इसके लिए भारतीय  नौसेना का जहाज आईएनएस ऐरावत मेडागास्कर पहुंचा
   
    मेडागास्कर की राजधानी अन्टानारियो 
   
   मेडागास्कर की मुद्रा : मलागासी अरियारी 

एशिया का सबसे बडा जापानी येन ऋण प्राप्त करने वाली कंपनी हाल ही में कौन बनी है?

एनटीपीसी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    यह एनटीपीसी द्वारा दिया गया सबसे बड़ा   बाहरी  ऋण था|

NTPC  का फुल फॉर्म है  नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन

 एनटीपीसी की स्थापना हुई थी 1975 में

 एनटीपीसी का हैडक्वाटर न्यू दिल्ली में है

 इसके वर्तमान चेयरमैन गुरदीप सिंह है |

चीन के बाहर किस शहर में कोरोना वायरस के करना पहली मृत्यु हुई है

फिलीपींस में

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    फिलीपींस की राजधानी है मनीला  जोकि  एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय है



भारतीय निर्वाचन आयोग ने विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया है ?

वी. मुरली कुमार

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए  वी मुरलीकुमार  को  विशेष व्यय प्रेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है|

    चीफ इलेक्शन  कमिश्नर  कौन  है:  सुनील अरोड़ा 
   
    सुनील अरोड़ा 23वे  नंबर के चीफ इलेक्शन कमिश्नर है|

भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा किसे टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए भारतीय दल का सद्भावना राजदूत बनाए जाने की योजना

सौरव गांगुली

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    सौरव गांगुली वर्तमान में बीसीसीआई के अध्यक्ष हैं |

    भारतीय ओलंपिक संघ की स्थापना 1924 में हुई थी
   
    इसके वर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर एनडी बत्रा है

वीवर्क का नया CEO हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है ?

संदीप मथारानी

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    वीवर्क  एक अमेरिकन कमर्शियल   रियल स्टेट कंपनी है

    WeWork  की स्थापना हुई थी    2010 में
    
    WeWork   का हेडक्वार्टर  न्यूयॉर्क में है| 

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना लागू करने में कौनसा राज्य हाल ही में शीर्ष पर रहा है?

मध्यप्रदेश

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    मातृ वंदना योजना  की शुरुआत  1 जुलाई 2017 हुई |
 

ऑस्ट्रेलियाई ओपन 2020 का खिताब किसने हाल ही में जीता है ?

नोवाक जोकोविच

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    नोवाक जोकोविच सर्विया के हैं|

फरवरी 2020 में , पहले " Mathrubhumi book of the Year" पुरस्कार से किसे स्म्मानित किया गया ?

Vinod Kumar Shukla

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    साहित्य अकादमी पुरस्कार विजेता व हिंदी भाषा के कवी है

इनके द्वारा अनुवादित पुस्तक "Blue is Like Blue" के लिए ये पुरस्कार दिया गया 

 Mathrubhumi international festival of letters 2020 के दौरान ये पुरस्कार दिया गया |

'काला घोडा उत्सव' का 21वां संस्करण हाल ही में कहाँ शुरू हुआ है ?

मुंबई

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    

फरवरी 2020 में , " Garmin India" द्वारा किसे अपना brand ambassador नियुक्त किया गया है |

Ranvijay Singh

सूचना हटायें

अतिरिक्त जानकारी

    Garmin india  USA की एक कम्पनी है जो  branded  watch बनाती है |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ