Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -6 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -6

current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online - 6
Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -6  करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -6

Current Affairs

August 2019

Current affairs august 2019 in hindi & english with gk quiz online -6 करेंट अफेयर्स अगस्त का क्विज हिंदी में -6

NAREDCO 15th नेशनल कन्वेंशन का उद्घाटन हाल ही में कहाँ किया गया है |

नई दिल्ली में

NAREDCO का फुल फॉर्म क्या है ?

National Real Estate Development Council

15th नेशनल कन्वेंशन 19th से 20th अगस्त तक नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया गया

15 वीं राष्ट्रीय कन्वेंशन 19 और 20 अगस्त को नई दिल्ली के होटल ताज पैलेस में आयोजित किया गया इस राष्ट्रीय कन्वेंशन को NAREDCO के तहत आयोजित किया गया, जिसमें "2022 तक सभी के लिए घर " पर अधिक ध्यान केंद्रित किया गया। राष्ट्रीय अधिवेशन में दुनिया ने देखा कि कई रियल एस्टेट डेवलपर्स, वित्तीय संस्थान, विशेषज्ञ, और केंद्र सरकार के अधिकारी, ब्यूक्रोक्रेट्स और भारत के कई अन्य अधिकारियों और अन्य देशों ने इसमें भाग लिया।

DDA के प्रवक्ता के अधिवेशन के बाद राष्ट्रीय सम्मेलन में "लैंड पूलिंग पॉलिसी" के बारे में एक विशेष केंद्रित समूह सत्र भी आयोजित किया गया था जिसमें कहा गया था कि हम दिल्ली की आवाज को रियल एस्टेट के इतने बड़े मंच पर ले गए हैं और उन्होंने यह भी कहा कि यह सभी हितधारकों के लिए अधिकतम लाभ प्राप्त होगा । अंत में वाइस चेयरमैन के रूप में डीडीए में शामिल होने वाले "IAS" Sh तरुण कपूर ने कहा कि "लैंड पूलिंग पॉलिसी" दिल्ली में अगली बड़ी बात होगी

स्टेट रूफ टॉप सोलर अट्रैक्शन इंडेक्स -SARAL सूचकांक में हाल ही में कौन सा राज्य पहले स्थान पर रहा है?

कर्नाटक

SARAL को Ministry of New and Renewable Energy(MNRE) , Shakti Sustainable Energy Foundation , Shakti Sustainable Energy Foundation , Ernst & Young के सहयोग से डिजाईन किया गया है ?

वर्तमान में 5 मुख्य पहलुओ को SARAL द्वारा अधिकृत किया गया है

The diary of Manu Gandhi पुस्तक का लोकार्पण हाल ही में किसने किया

केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल

नई दिल्ली में "The diary of Manu Gandhi" का लोकार्पण किया गया इस बुक को oxford university press के साथ मिलकर भारतीय राष्ट्रीय अभिलेखागार द्वारा तैयार किया गया है |

इस Diary में गाँधी जी की 1943 से 1944 के बीच की dailylife दर्ज है |

महात्मा गाँधी के भतीजे जयसुखलाल अमृतलाल गाँधी की मनु गाँधी (मृदुला) पुत्री थीं.

इस पुस्तक में मनु गाँधी की डायरी के प्रथम खंड का अंग्रेजी में गुजराती से अनुवाद डॉ. त्रिदिप सुहद ने किया है

प्रशिक्षण कार्यक्रम NISHTHA का शुभारम्भ हाल ही में किसने किया है?

केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक

NISHTHA कार्यक्रम के तहत पहली से आठवी तक के बच्चो को पढ़ाने वाले 42लाख शिक्षक शामिल होंगे जिन्हें खाश प्रशिक्षण दिया जायेगा |

अमेजन ने हाल ही में अपने विश्व के सबसे बड़े परिसर (कुल क्षेत्र के लिहाज से ) का उद्घाटन कहाँ किया है ?

हैदराबाद में

इसको बनाने में एफिल टावर से 2.5 गुना ज्यादा स्टील लगी है |

वर्तमान में अमेजन इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल जी है |

रक्षा सचिव के रूप में हाल ही में किसे नियुक्त किया गया है

अजय कुमार को

अजय 1985 बैच के केरल काडर के IAS अधिकारी है ये रक्षा सचिव संजय मिश्रा का स्थान लेंगे |

इनके अतिरिक्त रक्षा उत्पादन सचिव सुभाष चन्द्र को ब्रिज कुमार अग्रवाल को सचिव लोकपाल व राजीव गाबा को अगला कैबिनेट सचिव नियुक्त किया गया है

UPDATED
भारत ने हाल ही में विश्व तीरंदाजी युवा चैम्पियनशिप की मिश्रित जूनियर दीम स्पर्धा में कौनसा पदक जीता है

स्वर्ण पदक

पंजाब के सुखवीर शिंह के साथ मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले की रागिनी मारकू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए

मैड्रिड में आयोजित यह प्रतियोगिता जीती इसके लिए उन्होंने स्विट्जरलैंड की जोड़ी को 152-147 से हराया

24/08/2019 को प्रधानमंत्री नरेन्द्रमोदी को यूएई में किस सम्मान से सम्मानित किया गया

यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान आर्डर ऑफ़ जायद से

संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान ने भारत के पीएम को इस सम्मान से सम्मानित किया

इससे पहले यह सम्मान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया गया है

नारेन्द्र मोदी को ये सम्मान देने की घोषणा अप्रैल में कर दी गई थी

24/08/2019 को भारत के किस पूर्व वित्तमंत्री का निधन हो गया ?

अरुण जेटली जी का

आरुण जेटली जी को 2004 में वित्तमंत्री और रक्षामंत्री बनाया गया था

इससे पहले यह सम्मान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया गया है

नारेन्द्र मोदी को ये सम्मान देने की घोषणा अप्रैल में कर दी गई थी

हाल ही में इलेक्ट्रॉनिक भुगतान की भारतीय प्रणाली को अपनाने वाला पश्चिम एशिया का पहला देश कौन बन गया है

यूएई

यूएई के बाज़ार में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने 24/08/2019 रुपे कार्ड को पेश किया

इससे पहले यह सम्मान ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन व चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को दिया गया है

नारेन्द्र मोदी को ये सम्मान देने की घोषणा अप्रैल में कर दी गई थी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ