SSC CGL 2018 Notification (Released), Exam Date, Pattern,Syllabus,एसएससी कम्बाइन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा

SSC CGL 2018 Notification (Released), Exam Date, Pattern,Syllabus

एसएससी कम्बाइन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का कार्यक्रम जल्द होने वाला है  जारी 



स्टाफ सलेक्शन कमीशन कुछ ही दिनों में  SSC CGL Tier 1 परीक्षा  का पूरा कार्यक्रम जारी करने वाला है |
क्योकि इस परीक्षा के लिए प्रारंभ में दी गई डेट को बीते कई महीने हो गये है |
यहाँ तक कि जो लोग केवल फॉर्म बस भरते है उन्हें भूल भी गया होगा की ssc cgl के लिए 5 मई से 6 जून के बीच आवेदन आमत्रित किये गये थे जिसका एग्जाम अभी तक नही हुआ है |
इसलिए आप आपनी तैयारी को फाइनल टच देने के लिए तैयार हो जाइये|

परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड अन्य एग्जाम की तरह परीक्षा दिनांक से 10 दिन पहले  जारी किया जायेगा |
जैसा की आप को पता होगा की यह परीक्षा पहले  जुलाई में होने वाली थी | 


आइये ssc cgl का exam पैटर्न देख लेते है =>
तो SSC CGL परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे जायेंगे | जिनमे से 25 प्रश्न जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से और 25 प्रश्न quantitative aptitude से  तथा  समान्य अवेयरनेस और english comprehension से 25 -25 प्रश्न  पूछे जायेंगे |
प्रत्येक प्रश्न के लिए दो अंक निर्धारित है अतः  परीक्षा 200 अंको की होगी |

आइये ssc cgl का सलेबस देख लेते है =>
सामान्य अवेयरनेस से =>अंतर्राष्ट्रीय करेंट अफेयर्ष , राष्ट्रीय अफेयर्ष , अर्थशास्त्र ,विश्व का भूगोल ,भारत का इतिहास , पुरस्कार व सम्मान , भारतीय राजनीति और संविधान , महत्वपूर्ण दिवस , कंप्यूटर  आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |

english comprehension =>
रिक्त स्थान , इंग्लिश वाक्यों का एक शब्द  में उत्तर ,वाक्यों में गलती ढूदना ,मुहावरों व लोकोक्ति , पैसेज ,आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |

quantitative aptitude=>
दूरी , समय , चाल , लाभ -  हानि , अनुपात - समानुपात , क्षेत्रमिति , उन्नत गणित , साझेदारी ,LCM. HCF आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे |


जनरल इंटेलिजेंस एवं रीजनिंग से=>
आकडे गिनती, दूरी दिशा निर्देश , सामान्य  मानसिक क्षमता , वर्णमाला , न्यूमेरिकल रीजनिंग , मानसिक क्षमता ,पेपर कटिंग , लाजिकल वेंन डायग्राम , पिक्चर विश्लेषण व गठन ,रक्त सम्बन्ध , वर्गीकरण आदि से प्रश्न पूछे जायेंगे 

एसएससी कम्बाइन ग्रेजुएट लेवल परीक्षा का आगे का अपडेट आप को इसी पेज में मिलता रहेगा |





एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ