10th pass training govt job with salary , 10वीं पास के लिए नौकरी प्रशिक्षण ,indo german tool room recruitment

एमएसएमई दे टेक्नोलॉजी सेंटर
10th , 12th , graduate student training with salary job , placement10th pass training  govt job with salary , 10वीं पास के लिए नौकरी प्रशिक्षण ,indo german tool room recruitment
कृपया फोन रोटेट कर लें
एमएसएमई 
टेक्नोलॉजी सेंटर, इंदौर 
इण्डो-जर्मन टूल रुम, इन्दौर)
भारत सरकार की सोसाइटी)
सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय
291/ 302/ए, सेक्टर-ई, इंडस्ट्रीयल एरिया, सांवेर रोड, इन्दौर (म.प्र.) 
ईमेल: Indigtr@sancharnet.in, वेबसाइट: www.lgtr-Indorn.com
तकनीकी शिक्षा पाने से छूट गए युवाओं के लिए ऑटोमोबाईल क्षेत्र में कैरियर बनाने का सुअवसर
विषय विवरण
कोर्स का नामः सार्टिफिकेट कोर्स इन ऑटोमोबाइल असेम्बली एंड सर्विस (Approved by MSDANSQFLovel-5)
अवधि :2 वर्षीय (ऑटोमोबईल का थ्यौरी एवं प्रैक्टिकल के समुचित ज्ञान के लिए 5 माह थ्यौरी प्रशिक्षण इण्डो-जर्मन टूल राम, इन्दर (भारत सरकार का स्वायत संस्थान) तथा 19 माह प्रेक्टिकल/ऑनजाब ट्रेनिंग दी.ई. कमर्शियल व्हीकल (पूर्व में आयशर मोटर्स), बगड़ में दी जावेगी।
आवश्यक योग्यताः कक्षा 10 पास या अधिक आयु सीमा-छात्रों के लिए 18 से 23 वर्ष तथा छात्राओं के लिए 18 से 25 वर्ष
स्कॉलरशिपः छात्रों को अपने रहने खाने तथा अन्य व्यवस्थाओं के संचालन हेतु प्रथम वर्ष लगभग 6750/- प्रतिमाह तथा द्वितीय वर्ष लगभग 1250/- प्रतिमाह स्कॉलरशिप उपस्थिति के आधार पर दिया जायेगा। इत्राओं के लिए उपरोक्त व्यवस्थाओं के लिए सहयोग प्रदान किया जा सकता है।
कोर्स के पश्चात अवसरः कोर्स की समाप्ति पर छात्रों की परीक्षा ली जावेगी तथा हो जर्मन टूल काम, इन्दौर द्वारा सर्टिफिकेट दिया जायेगा। सफलतापूर्वक कोर्स करने के उपरान्त छात्र ऑटोमोबाइल उत्पादन कंपनी में असेम्बली का कार्य कर सकते हैं, विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियों के सर्विस सेन्टर पर नौकरी कर सकते हैं। तथा स्वरोजगार के तहत स्वयं का गैरेज हाल सकते हैं।
प्रवेश प्रक्रियाः इच्छुक युवा अपनी एक फोटो, कक्षा 10 की अंकसूची तथा आधार कार्ड की फोटोकॉपी लेकर इंटरव्यू हेतु निम्न में से किसी एक स्थान पर उपस्थित होवें इंटरव्यू के समय कोई भी फीस जमा नहीं करनी है। कोर्स में एडमिशन दिनांक 03.09.18 को इन्दौर में होगा। एडमिशन के समय लगने वाले प्रमाण पत्रों तथा फीस की सूचना इंटरव्यू के समय दे दी जावेगी।
स्थान समय
शासकीय आईटी आई, रतलाम 20.08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आईटीआई,बासवाड़ा 20.08.2018 दोपहर 2 से 4 बजे
शासकीय आईटीआई, प्रतापगढ़ 21.082018 सुबह 10 से दोपहर 12 |
शासकीय आईटीआई, मंदसौर 21.08.2018 दोपहर 2 से 4 बजे
शासकीय आईटीआई,घार | 23.08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आईटीआई, झाबुआ 23.08.18 दोपहर 2 से 4इने
शासकीय आई.टी.आई., अलीराजपुर 24.08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आई.टी.आई., बडवानी 24.08.2018 दोपहर 2 से 4 बने |
शासकीय आईटीआई, खंडया 27.08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आई.टी.आई., खरगोन 27.08.2018 दोपहर 2 से 4 बजे
शासकीय आईटी.आई., रुन्नोद 28.08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आई टी.आई. हरदा। 28 082018 दोपहर 2 से 4 बजे
शासकीय आई.टी.आई., उन । 29 08.2018 सुबह 10 से दोपहर 12 बजे
शासकीय आईटी.आई., शाजापुर 28.08.2018 दोपहर 2 से 4 बजे
शासकीय आई.टी.आई., इन्दौर। 01.09.2018 सुबह 10 से
अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें देवेन्द्र योनातीः 94259 63655, जे.पी. नागरः 90986 18357 शैलेन्द्र सरकाटेः 9827765502, विनित कुमार गर्गः 99777 01933
फॉर्म डाउनलोड करें

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ