VISUAL BASIC 6.0 in hindi, vb 6.0 programs, vb 6.0 complete tutorial


VISUAL BASIC 6.0

Visual Basic Language और Environment का परिचय 

VB 6.0 HOW TO ADD SUB MUL AND DIV PROGRAM IN HINDI , विसुअल बेसिक 6.0 में जोड़ने घटाने गुणा भाग का प्रोग्राम

आप इस क्लास में सीखने वाले हो कैसे visual basic में एप्लीकेशन बनाये जाते है आप यहाँ पर एक नई VOCABULARY एक नई प्रोग्रामिंग अप्रोच को सीखने वाले हो और  Visual Basic environment को सीखने का रास्ते में हो और visual basic में अपना पहला program बनाना चाहते हो तो चलिए आगे बढ़ते है |


VISUAL BASIC 6.0 in hindi,  vb 6.0 programs, vb 6.0 complete tutorial
VISUAL BASIC 6.0 in hindi,  vb 6.0 programs, vb 6.0 complete tutorial

हमारी इस लम्बी क्लास का OBJECTIVES क्या ये अब आपको बताने वाले है :>


1) आप यहाँ  Microsoft Visual Basic 6.0 को विंडोज के लिए एप्लीकेशन टूल के रूप में  क्या  फायदे समझने वाले हो  


2) Visual Basic टूलबॉक्स  के यूज़ के बारे में जानने वाले हो 


3) Visual Basic एप्लीकेशन के   designing, implementing, और distributing के बारे में जानने वाले हो 


4) Visual Basic के  event-driven प्रोग्रामिंग  concepts, terminology, और उपलब्ध टूल्स के बारे में समझने वाले हो 


5)ऑब्जेक्ट की प्रोपर्टीज को modify करना 


6)ऑब्जेक्ट मेथोड्स को सीखने वाले हो 


7)मेनू डिजाईन विंडो का प्रयोग जानने वाले हो 


8) विसुअल बेसिक के   proper debugging और error-handling प्रक्रिया को समझने वाले हो 


9)Databound controls के प्रयोग से  database access और  management के बारे में बैसिक से समझने वाले हो


 10) ActiveX controls और विंडोज एप्लीकेशन प्रोग्रामिंग इंटरफ़ेस या API के बारे में जानने वाले हो 




VISUAL BASIC PROGRAMMING भाषा क्यों सीखें =>



1) क्योकि विंडोज यूजर इंटरफ़ेस के लिए प्रोग्रामिंग करना बहुत ज्यादा COMPLICATED होता है 


2) VISUAL BASIC  हमें यूजर इंटरफ़ेस बनाने के लिए   convenient माध्यम देता है 


3) अन्य  Graphical User Interfaces या GUI का इंटरफ़ेस इससे बेहतर नही है |


4)  Efficiency के लिए Visual Basic उस कोड के साथ  भी इंटरफ़ेस कर सकता है जो C programming भाषा में लिखा गया है 

VISUAL BASIC PROGRAMMING भाषा में क्या नही है :>


1)VISUAL BASIC   elegant या fast नही है |


2) VISUAL BASIC एक पावरफुल प्रोग्रामिंग भाषा नही है जिसमे में की आप जो चाहे वो करें 


3)VISUAL BASIC सी programming भाषा के लिए  रिप्लेसमेंट नही है |


4)इस भाषा में वो सब नही है जो अन्य programming भाषा में आप प्रयोग करते हो |




VISUAL BASIC के विशेषताएं :>


1) ओजेक्ट्स का पूरा सेट जिससे आप एप्लीकेशन को ड्रैग ड्राप से ही डिजाईन कर सकते हो|


2)बहुत सारे  ICONS और पिक्चर जिनका आप प्रयोग कर सकते है |


3) माउस और  कीबोर्ड के एक्शन में प्रतिक्रिया देता है |


4) क्लिप बोर्ड और प्रिंटर को एक्सेस कर सकते है 


5)गणितीय ,स्ट्रिंग हैंडलिंग और  ग्राफिकल फंक्शन का पूरा ऐरे 


6)फाइल सपोर्ट के लिए Sequential और random access


7) शक्तिशाली debugger और  error-handling व्यवस्था 


8)शक्तिशाली डेटाबेस एक्सेस टूल्स 


9)एक्टिव सपोर्ट 


10)Package और  Deployment Wizard आपके एप्लीकेशन के DISTRIBUTING को आसान बानाता है 


11) आप इसमें ज्यादा काम्प्लेक्स फंक्शन कोड कर सकते है 



12)अंतिम स्टेप में आप आसानी  initialization कोड जोड़ सकते है 


13)यूजर इंटरेक्शन को हैंडल करने के लिए  आप छोटे SNIPPETS के कोड  को जोड़ सकते है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ